मुंबई ने महाराष्ट्र को सात विकेट से हराया

By Desk Team

Published on:

राजकोट : मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पश्चिम क्षेत्र के लीग मैच में आज चिर प्रतिद्वंद्वी महाराष्ट्र को सात विकेट से हराया। मुंबई के लिये तेज गेंदबाज आकाश पारकर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये। महाराष्ट्र की पारी 89 रन पर सिमट गई। शिवम दुबे और परीक्षित वलसांगकर ने दो दो और शरदुल ठाकुर तथा धवल कुलकर्णी ने एक एक विकेट लिया। महाराष्ट्र के लिये सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और विजय जोल के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। दोनों ने 16 गेंद में 21 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ तीन और अंकित बावने नौ रन बनाकर आउट हो गए।

मुंबई ने जीत का लक्ष्य दसवें ओवर में हासिल कर लिया। उसके लिये कप्तान आदित्य तारे 26 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। अनुभवी सिद्धेश लाड ने 15 गेंद में 25 रन बनाये। इससे पहले मुंबई ने एकनाथ केरकर ( दो ) और जय बिस्टा ( तीन ) के विकेट जल्दी गंवा दिये। सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Exit mobile version