Navjot Singh Sidhu अमृतसर हादसे में यतीम हुए बच्चों को ले रहे हैं गोद

By Desk Team

Published on:

अमृतसर में हाल ही में ट्रेन हादसा हुआ है जिसमें कई लोगों की जान और कई बच्चे यतीम हो गए हैं। बता दें कि जो बच्चे इस हादसे में यतीम हुए हैं उन सभी को Navjot Singh Sidhu गोद ले रहे हैं।

उन सारे बच्चों की परवरिश, पढ़ाई-लिखाई समेत सारे खर्चों की जिम्मेदारी सिद्धू ने अपने जिम्मे ली है। बता दें कि सिद्धू पंजाब की अमरिंदर सिंह कैबिनेट में लोकल बॉडीज के मिनिस्टर हैं।

वादा किया है Navjot Singh Sidhu ने

Navjot Singh Sidhu ने कहा, “मैं और मेरी पत्नी उन सभी बच्चों को गोद लेंगे, जो अमृतसर ट्रेन दुर्घटना की वजह से अनाथ हो गए हैं। अच्छे संस्थानों में उनकी पढ़ाई-लिखाई का खर्च और इसके अलावा जो भी खर्च होंगे, वो हम उठाएंगे। जिन महिलाओं ने इस हादसे में अपने पतियों को खोया है, उनकी भी आर्थिक मदद की जाएगी।”

नवजोत कौर पर लगे थे क्या-क्या इल्जाम?

अमृतसर में 19 अक्टूबर को जोड़ा फाटक के पास ये घटना हुई थी। रावण दहन के समय से लोग पीछे हटकर रेलवे पटरी पर आ गए। वहां से तभी डीएमयू गुजरी थी। जो लोग भी ट्रेन की चपेट में आए, कुचले गए। बता दें कि दशहरे के जिस प्रोग्राम में ये हादसा हुआ, उसकी चीफ गेस्ट नवजो कौर सिद्धू थीं। वो सिद्धू की पत्नी हैं।

नवजोत कौर सिद्धू पर यह इल्जाम लगा था कि हादसा होने के बाद वो लोगों की मदद करने की जगह घटनास्थल पर चली गईं थीं। नवजोत कौर इन आरोपों से इनकार करती हैं। उनका कहना है कि ये हादसा होने से पहले ही निकल चुकी थीं। बाद में उनके कुछ वीडियो आए। इनमें वो घायलों का इलाज करती दिखीं हैं।

Navjot Singh Sidhu का इस्तीफ क्यों मांग रहे हैं अकाली दल?

पंजाब की विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल इस घटना को लेकर Navjot Singh Sidhu का इस्तीफा मांग रहे हैं। अकाली दल ने नवजोत कौर और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किए जाने की मांग की है।

उनका कहना है कि ये लोग ही हादसे के जिम्मेदार हैं। राज्य सरकार ने सिद्धू और उनकी पत्नी का बचाव किया है। अमरिंदर सिंह सरकार ने इस घटना की जांच करवाने का भी आदेश दिया है।

Exit mobile version