मोर्कल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की 

By Desk Team

Published on:

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने फैसला किया है कि वह अगले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। उन्होंने कहा कि व्यस्त कार्यक्रम से उनके पारिवारिक जीवन पर असर पड़ा है।  भारत के खिलाफ हाल में संपन्न घरेलू श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की टीम के सदस्य रहे 33 साल के मोर्कल ने कहा कि यह आसान फैसला नहीं था। मोर्कल ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की विज्ञप्ति में कहा, ”यह बेहद कड़ा फैसला था लेकिन मुझे लगता है कि यह नया अध्याय शुरू करने का सही समय है।”

उन्होंने कहा, ”मेरा युवा परिवार और विदेशी पत्नी है और मौजूदा व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम ने इस पर काफी असर डाला है। मैंने उन्हें प्राथमिकता दी है और इस फैसले से आगे चलकर हमें फायदा ही होगा।” भारत के खिलाफ 2006 में टेस्ट पदार्पण करने वाले मोर्कल ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 83 मैच में 294 विकेट चटकाए हैं। वह इस प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं। मोर्कल ने कहा, ”मुझे अब भी लगता है कि मेरे अंदर काफी क्रिकेट बचा है और आगे जो भी होने वाला है उसे लेकर मैं रोमांचित हूं। फिलहाल मेरी सारी ऊर्जा और पूरा ध्यान दक्षिण अफ्रीका को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला जिताने पर लगा है।” मोर्कल ने इसके अलावा 117 वनडे में 188 विकेट और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 47 विकेट चटकाए हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Exit mobile version