Mohsin Naqvi thanks Sri Lanka: Pakistan और Sri Lanka के बीच चल रही ODI सीरीज़ उस समय बड़ी मुसीबत में फंसती दिखी, जब Islamabad में Tuesday को हुए आत्मघाती धमाके में 12 लोगों ने अपनी जान गवा दी। यह हादसा उसी वक्त हुआ जब रावलपिंडी में होने वाले पहले ODI मैच की तैयारियाँ चल रही थीं।
इस घटना के कारण Sri Lanka टीम के कई खिलाड़ी अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हो गए। Reports के मुताबिक करीब 8 खिलाड़ी तुरंत अपने देश वापस जाने का मन बना चुके थे। हालात इतने गंभीर हो गए कि सीरीज़ के रुकने का खतरा बन गया था। लेकिन बाद में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों से बात की, हालात समझाए और उन्हें भरोसा दिलाया कि सुरक्षा इंतज़ाम मजबूत हैं।
इसी वजह से खिलाड़ियों ने वापस जाने का प्लान छोड़ दिया और पाकिस्तान में ही रुकने का फैसला किया। इससे पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी टल गई, जो इस फैसले के उलट होने पर पूरी दुनिया में चर्चा का कारण बन सकती थी।
Mohsin Naqvi thanks Sri Lanka: PCB चीफ़ ने मैदान पर पहुँचकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों को कहा धन्यवाद
खिलाड़ियों के रुकने के फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक़वी खुद गुरुवार को ट्रेनिंग ग्राउंड पहुंचे और पूरी टीम को व्यक्तिगत तौर पर धन्यवाद कहा।
उन्होंने हर खिलाड़ी से बात की और बताया कि उनका यह कदम पाकिस्तान के लिए बहुत मायने रखता है। PCB की तरफ से यह एक अहम कदम था, क्योंकि अगर खिलाड़ी वापस लौट जाते तो पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि पर बड़ा असर पड़ सकता था।
Social Media पर भी उनकी यह मुलाकात काफी चर्चा में रही, जहां लोगों ने इसे एक Positive और सम्मानजनक व्यवहार बताया। Mohsin Naqvi ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा पाकिस्तान की पूरी जिम्मेदारी है और सभी इंतज़ाम पूरी ताकत के साथ किए जा रहे हैं।
श्रीलंकाई खिलाड़ियों की चिंता भी जायज़ थी, क्योंकि 2009 में उनकी टीम पर लाहौर में हुए आतंकी हमले की यादें अभी भी ताज़ा हैं। उस हमले में उनकी टीम की बस पर गोलियां चलाई गई थीं, जिसमें कई खिलाड़ी घायल हुए थे और पाकिस्तान के छह पुलिसकर्मी समेत दो नागरिकों की जान चली गई थी। यही वजह थी कि धमाके के बाद वे फिर से डरे हुए महसूस कर रहे थे।
Mohsin Naqvi thanks Sri Lanka: पाकिस्तानी आर्मी चीफ़ की दखल से मामला संभला
धमाके के बाद जब खिलाड़ियों में डर बढ़ा और वे खेलने से हिचकिचाने लगे, तब पाकिस्तान की सेना के चीफ़ ने सीधे हस्तक्षेप किया। देश के गृह मंत्रालय के अनुसार, सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने खुद श्रीलंका के शीर्ष अधिकारियों से बात की और पूरा भरोसा दिलाया कि टीम की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी।
PCB चीफ़ Mohsin Naqvi ने सीनेट में बताया कि सेना प्रमुख ने श्रीलंका के रक्षा मंत्री और अन्य बड़े अधिकारियों से बातचीत करके टीम को रुकने के लिए मनाया।
इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने देर रात घोषणा की कि टीम अपना पाकिस्तान दौरा जारी रखेगी और खिलाड़ी मैच खेलने के लिए तैयार हैं।
Mohsin Naqvi ने बताया कि धमाके के तुरंत बाद श्रीलंकाई टीम ने लौटने का फैसला कर लिया था, लेकिन लंबी बातचीत के बाद वे रुके और इस फैसले में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसानायके की भी अहम भूमिका रही, जिन्होंने सीधे खिलाड़ियों से बात करके उन्हें आश्वस्त किया।
नक़वी ने कहा कि टीम के मन में कई सवाल थे, लेकिन पाकिस्तान की ओर से दिए गए भरोसे के बाद वे रुके और बड़ा हिम्मत वाला फैसला लिया।
Also Read: मुंबई इंडियंस ने किया अर्जुन तेंदुलकर को रिलीज! अब इस टीम को स्पोर्ट करेगी तेंदुलकर फैमिली
