मिताली वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान से अपदस्थ

By Desk Team

Published on:

ऑस्ट्रेलिया की आलराउंडर एलिस पैरी ने भारतीय कप्तान मिताली राज को अपदस्थ कर आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। आलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर चल रही पैरी पहली बार बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंची हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग और मिताली क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। पैरी ने इस सप्ताह के शुरू में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए दूसरी बार बेलिंडा क्लार्क अवार्ड जीता था।

मिताली ने पिछले वर्ष अक्टूबर में लैनिंग से शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्होंने हाल में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर 2-1 की जीत में 45, 20 और 4 के स्कोर किये थे। भारत की हरमनप्रीत कौर पांचवें से सातवें स्थान पर खिसक गयीं हैं जबकि स्मृति मंधाना 14 स्थान की छलांग लगाकर 21 वें नंबर पर पहुंच गयी हैं। स्मृति दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 84, 135 और 0 के स्कोर की बदौलत प्लेयर ऑफ द सीरीज रही थीं। गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका की मैरित्रेन कैप का पहला और भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का दूसरा स्थान बना हुआ है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Exit mobile version