Ind vs Eng- दूसरे वनडे के दौरान मैदान पर शख्स ने किया लाइव प्रोपोज और फिर सब हिल गए !

By Desk Team

Published on:

लाइव प्रोपोज : बीती रात भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए निराशा भरी रही क्योंकि एकदिवसीय श्रंक्ला का दूसरा मैच भारत 86 रनों से हार गया और इंग्लैंड ने अपनी उम्मीदों को बरकरार रखते हुए अच्छा पलटवार किया। अब ये श्रंखला अपने निर्णायक मोड़ पर है और तीसरा यानी अंतिम मुकाबला तय करेगा की ये सीरीज कौन जीतता है।

जहाँ इस हार से भारतीय फैन्स दुखी है वहीँ इंग्लैंड के समर्थक खुश है पर इस मैच के दौरान एक ऐसा खूबसूरत किस्सा घटा जिसने सभी को खुश कर दिया। जी हाँ भारत और इंग्लैंड के बीच जब मैच खेला जा रहा था ऑस दौरान स्टैंड्स में दर्शकों के बीच अनोखा वाकया हुआ जिसमे सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

स्टैंड्स में शख्स ने किया लाइव प्रोपोज

ये घटना उस समय हुई जब इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी चल रही थी और गेंदबाजी कर रहे थे भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल। इसी बीच दर्शकों के बीच बैठे एक शख्स ने एक महिला दर्शक को लाइव प्रोपोज किया। जैसे ही कैमरा मैन की नजर उधर पड़ी उसने पूरा फोकस इसी घटना के ऊपर कर दिया।

ग्राउंड की में स्क्रीन पर इसका लाइव प्रसारण चल था और साथ ही दुनियाभर के लाखों लोगों ने इस रोमांटिक घटना को लाइव टीवी पर देखा। इसके बात ये स्टैंड्स का रोमांटिक लाइव प्रोपोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

शख्स के महिला दर्शक को लाइव प्रोपोज करने से लेकर महिला दर्शक की हाँ करने तक वीडियो कैमरा का फोकस उन्ही दोनों पर रहा। आसपास बैठे दर्शक भी उनका वीडियो बनाते हुए नजर आये साथ ही तालिया बजाते हुए दिखे।

जब महिला ने शख्स का लाइव प्रोपोज स्वीकार कर लिया सभी दर्शकों ने खूब ख़ुशी जताई। मैच के कमेंट्री कर रहे कमेंटेटरों ने भी इस प्रपोजल का खूब लुफ्त उठाया।

देखिये विडियो

जब ये वाकया लाइव स्क्रीन पर चल रहा था उसे देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी की रोमांचित हो उठे और युजवेंद्र चहल ने ताली बजाते हुए इस न्यू कपल का उत्साह बढ़ाया। आपको बता दें की महिला और उनके पुरुष साथी एक दुसरे को पहले से जानते थे पर प्रोपोज़ करने का इससे शानदार तरीका शायद और कुछ नहीं हो सकता।

Exit mobile version