क्रुणाल पांड्या पहुंचेंगे एजबेस्टन, खेलेंगे इस टीम से काउंटी क्लब क्रिकेट

By Desk Team

Published on:

काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे क्रुनाल पांड्या ने अब फैसला लिया है कि वो एजबेस्टन में होने वाले रॉयल लंदन कप वनडे चैंपियनशिप में अपने टैलेंट से धाक जमाएंगे. क्रुणाल पांड्या इस टूर्नामेंट में खेलने वाली टीम वारविकशायर के तरफ से खेलेंगे. 

इस टूर्नामेंट को आगामी महीने के 2 अगस्त से खेला जाएगा और 23 अगस्त को इसका अंत होगा. क्रुणाल से पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने भी अपनी फॉर्म में सुधार के लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 31 वर्षीय क्रुणाल पांड्या पिछले साल ही इंग्लैंड के खिलाफ अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था.  क्रुणाल बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के साथ-साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं. वो अबतक पांच वनडे और 19 टी20 मैच खेल चुके हैं.  

क्रुणाल के इस फैसले पर वारविकशायर क्रिकेट डायरेक्टर पॉल फारब्रेस ने कहा कि “क्रुणाल क्लब के लिए एक शानदार खिलाड़ी होंगे. मुझे एजबेस्टन में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. क्रुणाल एक ऐसी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभव का खजाना लाएंगे जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगी.”

वहीं हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने वारविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब से जुड़ने के बाद कहा कि “मैं काउंटी क्रिकेट खेलने और वारविकशायर जैसे क्लब में शामिल होने का मौका पाकर बेहद उत्साहित हूं. एजबेस्टन, क्रिकेट खेलने के लिए एक विशेष स्थान है. मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब के साथ 50 ओवर के सफल अभियान में अपनी भूमिका निभा सकता हूं और मैं अपनी टीम के साथियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं.”
इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि “मैं इस अवसर के लिए वारविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब और बीसीसीआई दोनों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं.”
Exit mobile version