कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 रनों से सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, वेंकटेश अय्यर का शानदार अर्धशतक

By Anjali Maikhuri

Published on:

कोलकाता के ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाज़ी मार ली है. इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। शुरुआत में ये फैसला साबित होता हुआ भी नज़र आया, जब बहुत कम अंतराल में कोलकाता की टीम को 2 बड़े झटके लगे. मगर उसके बाद अजिंक्य रहाणे और अंगक्रिश रघुवंशी ने शानदार साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। दोनों ही बल्लेबाज़ों के बीच कमाल की साझेदारी देखने को मिली।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में जहां अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंदों का सामना करते 38 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ अंगक्रिश रघुवंशी ने 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। नतीजा ये हुआ कि दोनों ही खिलाड़ियों की बेहतरीन बल्लेबाज़ी की बदौलत ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मुकाबले में वापसी कर ली. इसके बाद बीच के कुछ ओवरों में ज़रूर कुछ धीमी बल्लेबाज़ी देखने को मिली, मगर उसके बाद वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हैदराबाद के गेंदबाज़ों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में कटेश अय्यर ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाये, वहीं रिंकू सिंह ने बेहतरीन अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 32 रनों का योगदान दिया। 20 ओवरों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 200 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज़ पूरी तरह से फीके साबित होते हुए नज़रआए.

शुरुआती कुछ ओवरों में ही कोलकाता की टीम ने हैदराबाद के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों को चलता कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते सनराइजर्स हैदराबाद की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नज़र आई. हैदराबाद की टीम का कोई भी खिलाड़ी अपने बल्ले से प्रभावित नहीं कर सका. अंजाम ये हुआ कि महज़ 16.4 ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 120 के स्कोर पर धराशायी हो गयी. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाईट राइडर्स ने 80 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

Exit mobile version