Sourav Ganguly ने Football Fan Club Official पर लगाया 50 करोड़ का Defamation Case

By Anjali Maikhuri

Published on:

Kolkata football fan club controversy

Kolkata football fan club controversy: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान Sourav Ganguly ने कोलकाता के एक फुटबॉल फैन क्लब के Official उत्तरम साहा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का Defamation का कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस उस समय आया जब साहा ने Sourav Ganguly का नाम Lionel messi के भारत दौरे के विवाद में गलत तरीके से जोड़ा और उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिए।

Kolkata football fan club controversy

Kolkata football fan club controversy: सौरव गांगुली ने फैन क्लब अधिकारी के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा

Sourav Ganguly

Sourav Ganguly ने इसके साथ ही कोलकाता पुलिस के साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि साहा लगातार बिना किसी ठोस कारण के उनके खिलाफ बातें कर रहा था। गांगुली ने कहा, “मेरे करियर में मैंने देश और दुनिया में अपनी एक इज्जत बनाई है। ऐसे झूठे आरोप मेरी मेहनत और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हैं।”

पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिकायत में साफ लिखा गया है कि साहा ने गांगुली पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है। इस मामले की फिलहाल जांच जारी है।

Kolkata football fan club controversy: Lionel Messi दौरे का विवाद और Event रद्द

Lionel Messi

गांगुली को 13 दिसंबर को सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में अर्जेंटीना फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी और उनके दल का स्वागत करना था। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य गणमान्य लोग भी शामिल होने वाले थे।

लेकिन मेस्सी के समय से पहले स्टेडियम छोड़ने और दर्शकों के हंगामे के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। इस विवाद ने गांगुली की भूमिका पर भी गलत आरोप लगाने का मौका कुछ लोगों को दिया। साहा ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि गांगुली ही इस दौरे का असली आयोजक था, जबकि अब गिरफ्तार किए गए सताद्रु दत्ता केवल एक मुखौटा थे।

गांगुली ने अपनी शिकायत में बताया कि इस तरह के बिना आधार वाले आरोप उनके मानसिक शांति और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल उनकी मेहनत और लंबे करियर में बनाए गए सम्मान को धूमिल करने की कोशिश है।

Also Read: Ishan Kishan ने टीम इंडिया की अनदेखी पर तोड़ी चुप्पी, SMAT 2025 में 500+ रन से धमाल

Exit mobile version