15 साल बाद एक बार फिर Vijay Hazare Trophy खेलने उतरेगा भारतीय Cricket का बादशाह

By Anjali Maikhuri

Updated on:

Kohli to Play Vijay Hazare Trophy

Kohli to Play Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में से एक, विराट कोहली, एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में उतरने के लिए तैयार हैं। आने वाले विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वे दिल्ली की ओर से खेलते नज़र आ सकते हैं। यह टूर्नामेंट भारत का प्रमुख 50 ओवर का घरेलू मुकाबला है, और कोहली का इसमें शामिल होना दिल्ली टीम के लिए बहुत बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।

हाल के समय में कोहली ने सिर्फ एक ही अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट वनडे पर ध्यान केंद्रित किया है। बीसीसीआई ने भी कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने की सलाह दी है, ऐसे में उनका दिल्ली के लिए उतरना निश्चित रूप से टीम और फैंस दोनों के लिए बड़ी खुशी की बात है।

Vijay Hazare Trophy

Kohli to Play Vijay Hazare Trophy: Ranchi में Virat Kohli ने खेली शतकीय पारी

Virat Kohli

हाल ही में South Africa के खिलाफ रांची में खेले गए वनडे में कोहली ने शानदार 135 रनों की पारी खेली थी और अपने करियर का 52वां शतक जमाया था। उनकी यह फॉर्म देखकर क्रिकेट प्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि वे घरेलू क्रिकेट में भी ऐसा ही प्रदर्शन दिखाएँगे।

वर्तमान वनडे सीरीज़ का आख़िरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होना है। इसके बाद कोहली के पास दिल्ली से जुड़ने के लिए पर्याप्त समय होगा, क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से अहमदाबाद में शुरू होगी।

हालाँकि, यह अभी तय नहीं है कि वे सभी मैच खेलेंगे या सिर्फ कुछ चुनिंदा मुकाबले। दिल्ली और बीसीसीआई दोनों उनकी अंतरराष्ट्रीय व्यस्तताओं को ध्यान में रखकर ही अंतिम निर्णय लेंगे। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि दिल्ली के सात लीग मैच 8 जनवरी तक चलेंगे, जबकि 11 जनवरी से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज़ शुरू होनी है।

Kohli to Play Vijay Hazare Trophy: Delhi टीम में Virat Kohli का अनुभव और असर

Kohli to Play Vijay Hazare Trophy

दिल्ली टीम के लिए यह एक तरह से ऐतिहासिक मौका है। कोहली ने आख़िरी बार दिल्ली के लिए 50 ओवर का घरेलू मैच 2013 में खेला था। इससे पहले उन्होंने 2009-10 सीज़न में विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और दिल्ली की कप्तानी भी की थी। इतने सालों बाद उनकी वापसी दिल्ली टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का शानदार अवसर होगी।

दिल्ली के अधिकतर मैच अलूर (बेंगलुरु के पास) में होंगे, जबकि दो मुकाबले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएँगे जो कोहली का घरेलू मैदान भी माना जाता है, क्योंकि वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व करते हैं।

वहीं दूसरी ओर, दिल्ली की टी20 टीम इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रही है और नितीश राणा की कप्तानी में चार में से दो मैच जीत चुकी है। ऐसे माहौल में कोहली का अनुभव दिल्ली की 50 ओवर टीम को और मज़बूती देगा।

Also Read: T20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या ने भरी हुंकार, SMAT में ठोकी तूफानी फिफ्टी

Exit mobile version