कोहली ने किया छेत्री का समर्थन

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का समर्थन करते हुए प्रशंसकों सेस्टेडियम पहुंच कर टीम की हौसलाअफजाई करने की अपील की। छेत्री मुंबई में खेले जा रहे इंटरकांटिनेंटल कप में कीनिया के खिलाफ अपना सौवां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिये प्रशंसकों से स्टेडियम आ कर मैच देखने की गुजारिश की थी।

छेत्री ने प्रशंसकों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, ”हमें गालियां दो, आलोचना करो लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम को खेलते देखने स्टेडियम में आओ। कोहली ने छेत्री का समर्थन करते हुए कहा कि देश के लोगों को हर खेल का बराबर समर्थन देना चाहिए ताकि भारत खेलों को पसंद करने वाला देश बन सके।

कोहली ने कहा, ”मेरे अच्छे मित्र और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान ने कुछ समय पहले एक पोस्ट (वीडियो) साझा किया। मैं सब से विनती करना चाहता हूं कि भारतीय फुटबाल टीम को खेलते हुए देखे। आप चाहे किसी भी खेल का समर्थन करते हो स्टेडियम में जा कर टीम की हौसलाअफजाई करे क्योंकि खिलाड़ी काफी मेहनत करते हैं। वे काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैंने पिछले कुछ समय से उन्हें खेलते देखा है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Exit mobile version