पूरा देश कुछ इस तरह दे रहा है Atal ji को श्रद्धांजलि लेकिन विराट कोहली ने कर दी ऐसी हरकत

By Desk Team

Published on:

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री Atal बिहारी वाजपेयी का गुरुवार यानी 16 अगस्त शाम 5.05 पर दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया। अटल बिहारी वाजपेयी की उम्र 93 साल की थी।

बता दें कि अटल जी भारत के 3 बार प्रधानमंत्री बने थे। इसके साथ ही साल 2015 में अटल जी को भारत का सबसे सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न भी दिया गया था।

Atal ji के निधन से शोक में डूबा पूरा भारत देश

Atal  बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर उमड़ गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस दौरान कोहली ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसके बाद उनके फैन्स ने उनको निशाने पर ले लिया है।

एक एड का ट्वीट कर दिया कोहली ने

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में हैं। ये भी वजह है कि कोहली के पास ऐड की बिल्कुल कमी नहीं है। कल से ही जब Atal ji के निधन की खबर आई है तब से ही पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। अटल जी के निधन पर क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने भी शोक जताया है।

लेकिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ऐड पोस्ट किया। जिसके बाद फैन्स उनसे बेहद गुस्सा हो गए और उन्हें भद्दे कमेंट्स कर दिए हैं।

टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है भारतीय टीम का

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच टेस्ट मैैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। वहीं कप्तान कोहली ने अगले मैच की तैयारियों पर नहीं बल्कि अपने ट्विटर से कम्पनी के एड पोस्ट का रहे हैं। भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से पीछे चल रहे हैं। जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला 18 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है।

विराट कोहली के इस ट्वीट से भड़के लोग

Atal ji के निधन से जहां पूरा देश शोक में डूबा हुआ हैं और सोशल मीडिया के जरिए से पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का यह ट्वीट लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया है और फैन्स ने ट्वीट के जरिए कोहली को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई है।

यहां देख सकते हैं आप ट्वीट :-

https://twitter.com/daga_jagdish/status/1030078106047000576

https://twitter.com/Siddhesh056/status/1030075641209790465

https://twitter.com/NeecheSeTopper/status/1030076072862183426

Exit mobile version