के एल राहुल को इस बार हुए IPL रिटेंशन में लखनऊ सुपर जायंट्स से रिलीज कर दिया गया। के एल राहुल IPL ऑक्शन में उपलब्ध होंगे। हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में के एल राहुल ने बताया कि कैसे RCB के साथ 2016 IPL के फाइनल में पहुंचना उनके लिए खास रहा। दरसल राहुल ने IPL करियर की शुरुआत RCB से ही किया था। सबसे पहले 2013 में RCB ने के एल राहुल को अपने टीम के साथ जोड़ा था। इसके बाद 2014 और 2015 में उन्हें SRH की टीम ने अपने साथ जोड़ा। लेकिन 2016 में एक बार फिर से RCB ने के एल राहुल को अपनी टीम में शामिल किया।
2016 में RCB के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक समय RCB को बचे हुए 7 मैचों में सभी जीतने थे। RCB ने सभी मैच जीते और प्लेऑफ में जगह बनाई। विराट कोहली ने पूरे सीजन कमाल की बल्लेबाजी की। के एल राहुल ने भी मिडल ऑर्डर में अपनी भूमिका बखूबी निभाई। इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए के एल राहुल ने कहा
‘विराट कोहली और मैंने 2016 के आईपीएल फाइनल के बारे में कई बार बात की है। अगर हममें से कोई थोड़ी देर और खेलता तो हम आईपीएल जीत जाते। यह बहुत खास साल था। चिन्नास्वामी पर इसका अंत एक सपने जैसा होता, लेकिन दुर्भाग्यवश, ऐसा नहीं हुआ।’
के एल राहुल इस समय ऑस्ट्रेलिया में है। वहां उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलना है। IPL 2025 में के एल राहुल कई फ्रेंचाइजी के लिए एक कप्तान का विकल्प हो सकते है। मेगा ऑक्शन में के एल राहुल के ऊपर ऑक्शन में बड़ी बोली लगती हुई दिख सकती है।