पर्थ टेस्ट : एक बार फिर से ख़राब प्रदर्शन किया केएल राहुल ने, बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है जिसका दूसरा मैच पर्थ में खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 326 रनों का स्कोर भारत के सामने खड़ा किया था जिसके बाद भारतीय टीम अपनी पहली पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरी थी।

फिर खराब प्रदर्शन किया विजय और राहुल ने

बता दें कि पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक बनाया है। विराट कोहली 82 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर हैं। वहीं टीम की सलामी जोड़ी की बात करें तो एक बार फिर से निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

मुरली विजय शून्य रन बनाकर आउट हुए तो वहीं केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हो गए। भारत की पारी के तीसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज स्टार्क ने मुरली विजय की गिल्लियां ही उड़ा दीं थीं। तो वहीं केएल राहुल लंच के बाद हेजलवुड की यॉर्कर गेंद का शिकार हो गए थे।

केएल राहुल अब तक 12 टेस्ट पारियों में 10 बार एलबीडब्ल्यू और बोल्ड हुए हैं। इस मैच में भी केएल राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और वह 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं। केएल राहुल की एक कमजोरी का पिछली कई पारियों में गेंदबाजों ने फायदा उठाया है।

केएल राहुल की पिछली पारियों में साफ देखा गया है कि उन्हें अंदर आती हुई गेंद बहुत परेशान कर देती है। केएल राहुल के आंकड़ों पर नजर डालें तो इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली 12 पारियों में से 10 पारियों में वह बोल्ड या एलबीडब्ल्यू से आउट हुए हैं।

लोगों ने किया विजय और राहुल को ट्रोल

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ इस टेस्ट की पहली पारी में 326 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच की पहले दिन के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले दिन 4 विकेट खो कर 326 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरे दिन बल्लेबाजी करने टिम पेन और पैट कमिंस आए थे। टिम पेन ने 38 रन बनाए थे और वह बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे।

तो वहीं पैट कमिंस 19 रन बनाकर उमेश यादव के हाथों बोल्ड हो गए थे। इशांत शर्मा ने पंत के हाथों जोश हेजलवुड को 0 पर कैच आउट करा दिया था। मेशल की बात करें तो वह भी इशांत शर्मा की गेंद पर 6 रन बनाकर पंत के हाथों कैच आउट हो गए थे।

Exit mobile version