भारतीय टीम के लिए बुरी खबर वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हुए केदार जाधव, मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम के ऑलरांउडर केदार जाधव को विश्व कप टीम में शामिल किया गया था। बीते रविवार चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मौहाली में मैच खेला गया जिसमें केदा जाधव को कंधे पर चोट लग गई है। जाधव की चोट पर चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बात करते हुए कहा कि जाधव की प्लेऑफ में खेलने की संभावना बहुत कम है। विश्व कप को शुरू होने में अब 1 महीना रह गया है।

केदार जाधव को लगी कंधे पर चोट

वहीं बीसीसीआर्ई भी केदार जाधव के साथ किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेगी क्योंकि जाधव विश्व कप में भारतीय टीम में एक अहम भूमिका निभाएंगे। अगर विश्व कप से पहले केदार जाधव की यह चोट ठीक नहीं होती है तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा और उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। अगर जाधव नहीं जाते हैं इंग्लैंड तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है।

चेन्नई के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान जाधव को कंधे पर चोट लग थी। ड्वेन ब्रावो 14वां ओवर डाल रहे थे तभी रविंद्र जडेजा ने गेंद को थ्रो किया था जिसे वह सीमा रेखा पर जाने से रोक रहे थे तभी उन्हें यह चोट लग गई थी। उसके बाद मैदान पर ही वह दर्द में दिखाई दिए और चेन्नई के फिजियो टॉमी सिमसेक उन्हें मैदान से बाहर ले गए। उसके बाद वह मैदान पर नहीं आए उनकी जगह मुरली विजय को फील्डिंग के लिए भेजा गया।

इन खिलाडिय़ों को मिल सकता है विश्व कप टीम में मौका

चयनकर्ताओं ने पंत को विश्व कप टीम में नहीं चुना था जिसके बाद कई दिग्गज खिलाडिय़ों ने इस बात पर हैरानी जताई थी। आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है। पंत के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम के एक बेतहरीन खिलाड़ी के रूप में सब देख रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मनीष पांडे ने आईपीएल 2019 में शानदार प्रदर्शन किया है और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस आईपीएल में मनीष पांडे ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जिसे देखते हुए चयनकर्ता उन्हें विश्व कप की टीम में केदार जाधव की जगह इनका नाम सोच सकते हैं।

इसके साथ ही भारतीय टीम में लंबे समय से नंबर चार पर खेलने वाले अंबाती रायडू को भी चयनकर्ता मौका दे सकते हैं। हालांकि आईपीएल 2019 में अंबाती रायडू अच्छी फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे हैं।

भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका धोनी ने पूरी की है लेकिन उनके बाद यह भूमिका जाधव करते हुए आ रहे हैं। जाधव भी अपनी चोट जल्दी से ठीक करना चाहेंगे और विश्व कप का यह बड़ा मौका अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे।

Exit mobile version