Jasprit Bumrah ने नो-बॉल देकर एक बार फिर गंवा दिया विकेट, ट्विटर पर भड़क गए यूजर्स

By Desk Team

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच में रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक इंग्लैंड के ऊपर अपनी पकड़ बनाना दी थी। भारतीय गेंदबाज Jasprit Bumrah, ईशांत शर्मा और हार्दिक पंड्या की तिकड़ी ने पहले सत्र केका खेल खत्म होते हुए इंग्लैंड के 57 रनों पर 4 विकेट गिर गई थीं। लंच तक बेन स्टोक्स 12 और जॉस बटलर 13 रन बनाकर खेल रहे थे।

बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन जो रुट को दांव उलटा पड़ गया। तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर ईशांत शर्र्मा ने कीटन जेनिग्स को आउट कर दिया था। जेनिंग्स एक रन बनाकर आउट हो गए थे।

जो रूट पहले ही आउट हो जाते, अगर बुमराह ने नो-बॉल नहीं फेंकी होती। गेंद रूट के पैड्स पर लगी थी और भारतीयों ने जोरदार अपील की। अंपायर ब्रूस ऑक्‍सेनफर्ड ने आउट देने से इनकार किया जिसके बाद विराट कोहली ने रिव्‍यू लेने का फैसला किया। रिव्‍यू में पता चला कि बुमराह ने नो-बॉल फेंकी है। जबकि उनकी गेंद सीधे स्‍टंप्‍स पर जाकर लग रही थी।

नो बॉल फेंकने पर Jasprit Bumrah का सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक

Jasprit Bumrah की नो-बॉल देखकर ट्विटर पर क्रिकेट फैंस भड़क गए। कई यूजर्स ने भारतीय तेज गेंदबाज को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि सपोर्ट स्‍टाफ और मैनेजमेंट को इस बात पर ध्‍यान देने की जरूरत है कि बुमराह लगातार नो-बॉल कैसे फेंक रहे हैं।

रूट (4) को ईशांत ने अपना 15 के कुल स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया। जॉनी बेयरस्टो (6) को बुमराह ने 28 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। पंड्या ने विकेट पर जमने की कोशिश में लगे सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक (17) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद हालांकि स्टोक्स और बटलर ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।

https://twitter.com/jonespradeep/status/1035345611548237824

Exit mobile version