IPL में रसिख सलाम को मुंबई इंडियंस ने पहले ही मैच में दिया मौका,घर पर बिजली न होने से…

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 2019 के दूसरे दिन के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के दांए हाथ के युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने आईपीएल के 12 वें सीजन में अपना पहला मैच खेला है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अभी सिर्फ 17 साल के हैं। रविवार को उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किया गया था।

रसिख सलाम ने शुरू के तीन ओवर में ज्यादा रन नहीं खंच,लेकिन अंतिम ओवर में रिषभ पंत ने उनकी गेंदों पर जमकर शॉट्स लगाए। 4 ओवर में 42 रन खर्चने वाले रसिख सलाम का पूरा नाम रसिख सलाम डार है,उनके लिए आईपीएल तक का ये सफर तय करना काफी ज्यादा मुश्किल रहा है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर की तरफ से आईपीएल में भाग लेने वाले रसिख तीसरे खिलाड़ी बने हैं।

परवेज रसूल और मंजूर डार के बाद अब रसिख को आईपीएल में खेलने का अवसर मिला है। मैच से पहले सलाम को टीम के बॉलिंग कोच जहीर खान ने कैप सौंपी थी। ये बात अलग है कि अपने पहले मैच के दौरान रसिख कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

रसिख दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद से प्रभावित कुमगाम के छोटे से गांव के रहने वाले हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए एक मैच के वक्त मुंबई इंडियंस के सदस्य की निगाह रसिख सलाम पर गई और उन्होंने रसिख को फिर ट्रायल के लिए बुलाया था।

पहले मैच में कुछ खास जादू नहीं चला पाए

दिसंबर 2018 में आईपीएल नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने रसिख सलाम को 20 लाख के बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया है। सूत्रों की मानें तो नीलामी में मुंबई इडियंस की टीम में शामिल होने की बात रसिख सलाम को रात में पता चली थी।

क्योंकि नीलामी के दौरान घर पर बिजली ना होने की वजह से उन्हें इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी थी। भले ही रसिख सलाम अपने पहले मैच के दौरान अपनी छाप छोडऩे में नाकाम रहे हो,लेकिन वह टूर्नामेंट के आने वाले मुकाबलों में मुंबई इंडियंस टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

दिल्ली के खिलाफ मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी बिल्कुल बेकार नजर आई,वहीं टीम को अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा की कमी खूब खली। लसिथ मलिंगा,जसप्रीत बुमराह और जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों के साथ रसिख सलाम को गेंदबाजी को सुधारने को बेहतर मौका मिलेगा।

IPL 2019: जसप्रीत बुमराह पहले ही मैच में हुए चोटिल,विश्वकप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी चिंता

Exit mobile version