'बोलना आसान होता है', Virat Kohli के भाई ने Sanjay Manjrekar को याद दिलाया उनका स्ट्राइक रेट

Manjrekar की आलोचना पर विराट के भाई ने याद दिलाया उनका खुद का रिकॉर्ड
संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकरImage Source: Social Media
Published on
Summary

विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने संजय मांजरेकर की आलोचना का करारा जवाब दिया है। विकास ने सोशल मीडिया पर मांजरेकर के ODI स्ट्राइक रेट की याद दिलाते हुए कहा कि 200 की स्ट्राइक रेट पर बात करना आसान है। विराट इस IPL में शानदार फॉर्म में हैं, जबकि मांजरेकर ने उन्हें टॉप बल्लेबाज़ों की लिस्ट से बाहर रखा है।

IPL 2025 में जहां ज़्यादातर एक्सपर्ट्स तेज़ बैटिंग और स्ट्राइक रेट की बात कर रहे हैं, वहीं Sanjay Manjrekar ने विराट कोहली की धीमी स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कोहली और Sai Sudharsan को अपनी टॉप 10 बल्लेबाज़ों की लिस्ट से बाहर कर दिया।

हालांकि विराट को इस पर कुछ नहीं कहना पड़ा, लेकिन उनके भाई विकास कोहली ने जवाब देना ज़रूरी समझा। विकास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा,

“Sanjay Manjrekar का ODI स्ट्राइक रेट 64.31 है। 200 की स्ट्राइक रेट पर बातें करना आसान है।”

ये जवाब तब आया जब Manjrekar ने एक पोस्ट में नए बल्लेबाज़ों की तारीफ करते हुए लिखा, “Prabhsimran और Priyansh जैसे खिलाड़ी पुराने दिग्गजों से आगे हैं। T20 तो इन्हीं का गेम है।”

संजय मांजरेकर
आईपीएल 2025: नरेन-रिंकू की तूफानी बल्लेबाज़ी से KKR की धमाकेदार जीत, DC को करारी हार
विराट कोहली, विकास कोहली
विराट कोहली, विकास कोहलीImage Source: Social Media

असल में, Manjrekar के खुद के करियर की बात करें तो उन्होंने 70 ODI पारियों में सिर्फ 1994 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 64.30 रहा है, जो आज के T20 दौर में काफी कम माना जाता है।

दूसरी तरफ विराट कोहली इस IPL में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं, जिसमें 6 फिफ्टी शामिल हैं। उनका औसत 63.29 है और स्ट्राइक रेट 138.87। पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 47 गेंद में 51 रन बनाए थे।

विराट कोहली
विराट कोहलीImage Source: Social Media

मैच के बाद विराट ने अपनी बैटिंग को लेकर कहा,

“मैं हमेशा सिचुएशन देखकर खेलता हूं – पिच कैसी है, बॉलर कौन हैं, और टीम को क्या चाहिए। मेरा मकसद स्ट्राइक रोटेट करना और गेम को आगे बढ़ाना होता है।”

अब RCB का अगला मुकाबला CSK से है और विराट का चेन्नई के खिलाफ रिकॉर्ड भी दमदार है – 33 पारियों में 1,084 रन और 9 फिफ्टी।

सीधी बात ये है कि विराट की बैटिंग सिर्फ स्ट्राइक रेट से नहीं, बल्कि उनके इम्पैक्ट से आंकी जानी चाहिए।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com