
आईपीएल 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया। नरेन और रिंकू सिंह ने कोलकाता के लिए शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली के लिए फाफ डु प्लेसिस की फिफ्टी बेकार गई। कोलकाता ने 204 रन बनाए और दिल्ली को 190/9 पर रोक दिया। इस जीत के साथ कोलकाता प्लेऑफ की रेस में मजबूत स्थिति में है।
आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन ये फैसला उनके हक में नहीं गया।
कोलकाता की बैटिंग:
कोलकाता के ओपनर्स रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सुनील नरेन ने तेज़ शुरुआत दी और सिर्फ 3 ओवर में 48 रन जोड़ दिए। गुरबाज़ ने 12 गेंदों में 26 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं नरेन ने 16 गेंदों पर 27 रन ठोके, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के लगे।
इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे आए और 14 गेंदों में 26 रनों की तेज़ पारी खेली। नंबर 4 पर खेलने आए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। आखिर में रिंकू सिंह ने लंबे समय बाद फॉर्म में लौटते हुए 36 रनों की अहम पारी खेली। कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए।
दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके। वहीं कप्तान अक्षर पटेल और विराज निगम को 2-2 सफलताएं मिलीं।
दिल्ली की बैटिंग:
205 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली को शुरुआत में ही झटका लगा जब अभिषेक पोरेल 4 रन बनाकर आउट हो गए। करुण नायर ने 15 रन बनाए लेकिन वो भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। फिर आए केएल राहुल, लेकिन एक रनआउट में फंसकर सिर्फ 7 रन ही बना सके।
कप्तान अक्षर पटेल ने 23 गेंदों में 43 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन वो भी नरेन का शिकार बने। ट्रिस्टन स्टब्स 1 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी ओर फाफ डु प्लेसिस ने एक छोर संभालते हुए 45 गेंदों में 62 रन ठोके जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
आखिरी उम्मीद विराज निगम से थी जिन्होंने 19 गेंदों में 38 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। दिल्ली 20 ओवर में 190/9 तक ही पहुंच पाई और मुकाबला 14 रन से हार गई।
कोलकाता की गेंदबाज़ी:
नरेन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 2-2 विकेट मिले, जबकि अंकुल और वैभव ने 1-1 विकेट लिया।
नतीजा:
कोलकाता ने 14 रन से मैच जीत लिया और प्लेऑफ की रेस में खुद को मज़बूती से बनाए रखा।