
शाहिद अफरीदी के विवादित बयान पर शिखर धवन ने करारा जवाब देते हुए कहा कि भारतीय सेना पर सवाल उठाना गलत है। धवन ने अफरीदी को टैग कर लिखा कि कारगिल में भी हराया था और अब अपने देश की तरक्की पर ध्यान देने की सलाह दी। उनके साहसी ट्वीट को देशभर से समर्थन मिला और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया गया।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से कई तरह के बयान सामने आए। इस पूरे मामले में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा दिया। अफरीदी की इस टिप्पणी पर भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने सख्त प्रतिक्रिया दी है।
शिखर धवन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से अफरीदी को टैग करते हुए लिखा,
“कारगिल में भी हराया था, पहले ही काफी गिर चुके हो, अब और कितना गिरोगे? फालतू बयान देने से अच्छा है अपने देश की तरक्की पर ध्यान दो। हमें अपनी इंडियन आर्मी पर गर्व है। भारत माता की जय। जय हिंद।”
धवन का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो गया और देशभर से उन्हें सपोर्ट मिलने लगा। लोगों ने उनके साहसी बयान की तारीफ की और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया।
क्या कहा था अफरीदी ने?
शाहिद अफरीदी ने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था,
“भारत में कहीं भी पटाखा फूटता है तो पाकिस्तान पर इल्जाम लग जाता है। कश्मीर में लाखों भारतीय सैनिक हैं, फिर भी हमला हो गया तो इसका मतलब आप सुरक्षा देने में फेल हो।”
इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हमला होते ही चैनल्स “बॉलीवुड मोड” में चले जाते हैं। अफरीदी ने भारतीय क्रिकेटर्स पर भी आरोप लगाया कि वे पढ़े-लिखे और बड़े ब्रांड्स से जुड़े होने के बावजूद बिना जांच किए पाकिस्तान पर आरोप लगाते हैं।
ओवैसी ने भी सुनाई खरी-खोटी
अफरीदी के इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आई। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें “जोकर” कह दिया। जब मीडिया ने इस बयान पर उनसे राय मांगी तो उन्होंने सीधा कहा, “उसका नाम मत लो, वो तो एक जोकर है।”
अफरीदी के इस बयान से एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई है, लेकिन शिखर धवन जैसे सितारों ने देश की तरफ से मजबूती से जवाब दिया है।