14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, बिहार सरकार देगी 10 लाख का इनाम

बिहार के वैभव ने बनाया IPL में रिकॉर्ड, मुख्यमंत्री देंगे पुरस्कार
वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशीImage Source: Social Media
Published on
Summary

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में इतिहास रचते हुए सबसे तेज़ शतक बनाया और बिहार सरकार ने उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन बनाए, जिससे पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।

IPL 2025 में सोमवार की रात क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई, जब महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक जड़कर सबको चौंका दिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए इस युवा बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक दिया, जो कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा IPL में सबसे तेज़ शतक है।

इससे पहले ये रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था, जिन्होंने 2010 में 37 गेंदों में शतक बनाया था। लेकिन अब वैभव ने सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। यह उनका सिर्फ तीसरा IPL मैच था, लेकिन प्रदर्शन ऐसा जैसे सालों का अनुभव हो।

वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल 2025: वैभव सूर्यवंशी की तूफानी सेंचुरी से Rajasthan Royals ने Gujarat Titans को हराया
बिहार CM: नीतीश कुमार
बिहार CM: नीतीश कुमारImage Source: Social Media

वैभव की इस रिकॉर्डतोड़ पारी से खुश होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,

“बिहार के होनहार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में IPL में शतक लगाकर नया इतिहास रच दिया है। ये मेहनत और टैलेंट की जीत है। पूरा बिहार और देश उन पर गर्व करता है।”

सीएम नीतीश ने ये भी बताया कि उन्होंने वैभव से फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही ये भी याद दिलाया कि 2024 में उन्होंने वैभव और उनके पिता से मुलाकात की थी और तभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की थी।

वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशीImage Source: Social Media

वैभव IPL ऑक्शन 2024 में सबसे कम उम्र में नीलामी में बिकने वाले खिलाड़ी बने थे। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। उस वक्त बहुतों ने इसे रिस्क माना था, लेकिन अब वही खिलाड़ी पूरे देश की उम्मीद बन गया है।

नीतीश कुमार ने कहा, “हमारी सरकार की तरफ से वैभव को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। हम चाहते हैं कि वो आगे भी ऐसे ही खेलें और भारत के लिए नए रिकॉर्ड बनाएं।”

वैभव सूर्यवंशी का यह सफर उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो छोटे शहरों से बड़े सपने देखते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com