रणजी सेमीफाइनल में टकरायेंगे इशांत और शमी

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज इशांत शर्मा रणजी ट्राफी सत्र के आखिरी पड़ाव पर अपनी घरेलू टीम दिल्ली के सेमीफाइनल मुकाबले में उसका हिस्सा बनेंगे जबकि विपक्षी टीम बंगाल में गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी के कंधों पर रहेगी। रणजी ट्राफी के 2017-18 सत्र का सेमीफाइनल लाइनअप तय हो चुका है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

बंगाल और दिल्ली के बीच 17 से 21 दिसंबर तक पहला सेमीफाइनल मुकाबला पुणे में आयोजित किया जाएगा जबकि इसी तिथि पर कर्नाटक और विदर्भ के बीच दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में होगा। फाइनल में पहुंचने वाली दोनों विजेता टीमों के बीच रणजी चैंपियन का फैसला 29 दिसंबर से दो जनवरी 2018 तक इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने खिताबी मुकाबले में होगा। भारतीय क्रिकेट टीम को मौजूदा श्रीलंका सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होना है और ऐसे में बीसीसीआई ने दिल्ली की टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत और बंगाल की टीम में शमी को जगह दी है। इसके अलावा विदर्भ रणजी टीम के लिये तेज गेंदबाजी तिकड़ी के अन्य खिलाड़ी उमेश यादव को शामिल किया गया है।

भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी बंगाल की रणजी टीम का हिस्सा होंगे। अगले वर्ष पांच जनवरी से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे में ये तीनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। राष्ट्रीय टीम को अफ्रीका दौरे की तैयारियों के लिये कम समय मिलने की शिकायतों के बीच निश्चित ही रणजी मैच इन खिलाड़ियों के लिये अहम माने जा रहे हैं जहां इनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर खास ध्यान होगा। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम का होने वाला एकमात्र अभ्यास मैच भी रद्द हो गया था। जिससे विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के पास ट्रेनिंग का अब कोई मौका नहीं है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करें।

Exit mobile version