
IPL 2025 में श्रेयश अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी करते हुए सबका ध्यान खींचा। ये उनका पंजाब के साथ पहला सीजन था और उन्होंने टीम को सीधा फाइनल तक पहुंचा दिया। पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची, जहां उन्हें RCB से सिर्फ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा।
अय्यर इस सीजन में पंजाब के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 17 मैचों में 604 रन बनाए, जिसमें 6 शानदार हाफ सेंचुरी शामिल थीं। खासतौर पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर-1 में खेली गई उनकी नाबाद 87 रन की पारी को फैन्स लंबे वक्त तक याद रखेंगे। उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई।
अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट के एक बड़े फैसले लेने वाले शख्स ने कहा है कि अय्यर अब सफेद गेंद की कप्तानी की रेस में शामिल हो चुके हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि अभी भले ही अय्यर सिर्फ वनडे खेलते हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन को देखकर T20 और टेस्ट टीम से उन्हें बाहर रखना अब मुश्किल होगा।
श्रेयश अय्यर ने पिछले 5 सालों में तीन अलग-अलग टीमों को IPL फाइनल तक पहुंचाया है – ऐसा करने वाले वो तीसरे कप्तान बने हैं, उनके पहले सिर्फ धोनी और रोहित शर्मा ने ऐसा किया था। 2024 में वो KKR के साथ थे, लेकिन रिटेंशन को लेकर डील नहीं बनी, और पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
पंजाब को ना सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज मिला, बल्कि एक मजबूत लीडर भी। अय्यर का कप्तानी स्टाइल बहुत बैलेंस्ड है – जब ज़रूरत होती है तो वो विराट की तरह अग्रेसिव हो जाते हैं, और बाकी समय में धोनी जैसी शांति दिखाते हैं।
हालांकि इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली, जिससे उनके कोच रिकी पोंटिंग भी हैरान थे। पोंटिंग ने कहा, “मैं थोड़ा निराश था, लेकिन अय्यर ने इस फैसले को अच्छे से स्वीकार किया और खुद को बेहतर बनाने में लगे रहे।”
श्रेयश अय्यर का अगला लक्ष्य अब एक ट्रॉफी जीतना है। और अगर ऐसा होता है, तो शायद हम जल्द ही उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखें।