विराट, एबी या रूट ? कौन है सबसे बड़ा वनडे का किंग? नासिर हुसैन की राय

नासिर हुसैन ने विराट, एबी और रूट को वनडे का किंग बताया
विराट, एबी
विराट, एबीImage Source: Social Media
Published on

वनडे क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर की अहमियत बहुत ज़्यादा होती है। मैच का रुख कई बार इसी फेज़ में तय होता है। इसी पर अपनी राय रखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने हाल ही में तीन दिग्गज बल्लेबाज़ों के नाम लिए हैं, जिनके मुताबिक ये खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में सबसे ज़्यादा प्रभाव डालते हैं।

विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और जो रूट को बताया टॉप तीन

नासिर हुसैन ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा, “मेरे हिसाब से विराट कोहली और एबी डिविलियर्स वनडे इतिहास के सबसे शानदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों में से हैं। इन दोनों ने गेम को अलग लेवल पर पहुंचाया है। इनके साथ मैं जो रूट को भी शामिल करूंगा क्योंकि वो भी बीच के ओवरों में बहुत स्मार्ट बैटिंग करते हैं।”

जो रूट की खासियत

हुसैन ने जो रूट की बैटिंग स्टाइल की तारीफ करते हुए कहा कि रूट हमेशा गेंद के गैप ढूंढते हैं और सिंगल निकालने में माहिर हैं। जब ज़्यादातर बल्लेबाज़ सिर्फ बड़े शॉट्स पर ध्यान दे रहे होते हैं, रूट क्लासिक शॉट्स से पारी को आगे बढ़ाते हैं।

विराट, एबी
क्या एमएस धोनी खेलेंगे IPL 2026 ? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
नासिर हुसैन
नासिर हुसैनImage Source: Social Media

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए अब तक 180 वनडे खेले हैं और करीब 49 की औसत से 7126 रन बना चुके हैं। उनके नाम 18 शतक और 42 फिफ्टी हैं। सबसे बड़ा स्कोर 166 रन है।

विराट कोहली का दबदबा

कोहली का वनडे रिकॉर्ड बेजोड़ है। उन्होंने भारत के लिए 302 मैचों में 57 से ज़्यादा की औसत से 14181 रन बनाए हैं। इसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 183 रन है।

एबी डिविलियर्स की क्लास

दक्षिण अफ्रीका के सुपरस्टार एबी डिविलियर्स ने 228 वनडे मैच खेले हैं और 9577 रन बनाए हैं। उनका औसत 53.5 का है और उन्होंने 25 सेंचुरी और 53 फिफ्टी जड़ी हैं। उनका बेस्ट स्कोर 176 रन है।

नासिर हुसैन की ये राय इस बात को साबित करती है कि सिर्फ पावर ही नहीं, समझदारी से की गई बल्लेबाज़ी भी मैच जिताती है। विराट, एबी और रूट ने अपने करियर से यही दिखाया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com