भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो और इरफ़ान पठान चर्चाओं में ना आएं! ये तो असंभव है। 21 सितंबर को दुबई में खेले गए मुकाबले के दौरान और मुकाबले के बाद इरफान ने पाकिस्तान और उनके खिलाड़ियों पर जमकर निशाना साधा। मगर उनके तीन हमले पड़ोसी देश के लिए सबसे घातक साबित हुए। खासबात यह है कि इरफ़ान के यह हमले महज एक मिनट के भीतर हुए। आइये आपको बताते हैं कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किस तरह पाकिस्तान पर स्ट्राइक की है।
हार के बाद इरफ़ान ने बोला धावा
दरअसल, पाकिस्तान के लिए मुकाबले की शुरुआत अच्छी हुई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए थे। ऐसे में पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर काफी उधम काट रहे थे। हालांकि, इसके बाद मैन इन ग्रीन का प्रदर्शन लगातार गिरता चला गया और अंत में भारत को शानदार जीत मिली।
इस जीत के बाद इरफ़ान पठान ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट शेयर किये और पूरे पाकिस्तान के जख्मों पर नमक छिड़क दिया।
क्या थे इरफान के पोस्ट?
इरफ़ान पठान ने भारत – पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बैक टू बैक तीन पोस्ट डाले। ये तीनों ही पोस्ट महज 1 मिनट के भीतर आए। उन्होंने अपने पहले पोस्ट में तिलक वर्मा की तारीफ की, जिन्होंने 19 गेंदों में 30 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इरफ़ान ने लिखा, “तिलक वर्मा ने शानदार अंदाज में मैच फिनिश किया।”
Brilliant finish from Tilak Varma.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 21, 2025
इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी टीम पर निशाना साधा। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ” शाबाश टीम इंडिया! आपका क्लास अन्य किसी भी टीम से काफी ऊपर है।”
Well done team India 🇮🇳. You are class above all the other teams.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 21, 2025
अपने तीसरे पोस्ट में इरफ़ान पठान ने सीधे रूप से पाकिस्तान के मजे लिए। उन्होंने कहा, “हाँ जी, कैसा रहा संडे?”
Hanji, kesa raha sunday?
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 21, 2025
आपको बता दें कि इरफ़ान पठान इससे पहले कई बार पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी समेत कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आड़े हाथ ले चुके है। जिसके चलते वे भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में चर्चाओं में रहते हैं।