Irfan Pathan ने मांगे Nitish Reddy के लिए मौके बताय दूसरा HardiK Pandya

By Anjali Maikhuri

Published on:

Irfan Pathan Statement

Irfan Pathan Statement: भारतीय क्रिकेट में ऑलराउंडर की भूमिका हमेशा से बहुत अहम रही है, खासकर ऐसे खिलाड़ी जो तेज गेंदबाजी भी कर सकें और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी टीम को संभाल सकें। फिलहाल टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या इस रोल के सबसे बड़े नाम हैं, लेकिन उनकी बार-बार होने वाली चोटों की वजह से टीम मैनेजमेंट को दूसरे विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी को हार्दिक पंड्या के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।

Irfan Pathan Statement: Irfan Pathan का भरोसा: Nitish Reddy को चाहिए पूरा मौका

Hardik Pandya

हालांकि अब तक नितीश अपने प्रदर्शन से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं, फिर भी भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि टीम को उनके साथ धैर्य रखना चाहिए। इरफान का कहना है कि ऐसे खिलाड़ी बहुत कम होते हैं जो करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकें और साथ ही मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकें।

“हार्दिक भी तुरंत स्टार नहीं बने थे” – Irfan Pathan

Irfan Pathan

इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि Nitish Reddy  को बार-बार मौके दिए जाने चाहिए, भले ही शुरुआती समय में वह असफल क्यों न हों। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि Hardik Pandya भी अपने करियर के पहले 2-3 सालों में लगातार खेले, तभी जाकर वह आज के हार्दिक पंड्या बन पाए।

इरफान ने साफ कहा कि अगर हम हर खिलाड़ी से तुरंत शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे, तो कोई भी युवा खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाएगा। नितीश के पास वो स्किल है जो टीम इंडिया को चाहिए, बस जरूरत है समय और भरोसे की। उन्होंने यह भी माना कि अब तक नितीश के प्रदर्शन खास नहीं रहे हैं। मेलबर्न में टेस्ट शतक के बाद से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं किया और सफेद गेंद के क्रिकेट में भी मौके मिलने के बावजूद वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।

लेकिन इरफान का मानना है कि इस तरह की काबिलियत वाला दूसरा खिलाड़ी फिलहाल नजर नहीं आता, इसलिए चयनकर्ताओं को उनके साथ बने रहना चाहिए।

Irfan Pathan Statement: न्यूजीलैंड सीरीज में फिर मौका

Nitish Reddy

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा, दूसरा मैच 14 जनवरी को खांडहेरी में होगा और तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है, जबकि नितीश कुमार रेड्डी को टीम में बनाए रखा गया है।

इससे साफ है कि टीम मैनेजमेंट अभी भी नितीश पर भरोसा दिखा रहा है। अब यह उनके लिए एक बड़ा मौका होगा कि वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करें।

Also Read: Rishabh Pant को लगा बड़ा झटका, मैच से पहले सीरीज से बाहर, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

Exit mobile version