आखिरी BGT टेस्ट से पहले रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे इरफान पठान

By Darshna Khudania

Published on:

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा | MCG टेस्ट में 184 रनों से जीत हासिल कर मेज़बान टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है | भारत के लिए आखिरी मुकाबला जीतना बहुत अहम है | 

इस BGT सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बिलकुल भी अच्छा नहीं  रहा है | रोहित इस सीरीज में अब एक भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए है | पिछली पांच टेस्ट इनिंग में रोहित का स्कोर 3, 6, 10, 3,और 9  रहा है | रोहित के खराब फॉर्म के चलते उन्हें फैंस से काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है | कई लोगों का तो ये भी कहना है की रोहित को आखिरी टेस्ट की प्लेयिंग XI का भी हिस्सा नहीं होना होना चाहिए | 

अब हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे है और उनका मानना है की रोहित को लड़ना चाहिए | इरफ़ान पठान ने ट्विटर पर लिखा,

“मेरी निजी राय में, रोहित शर्मा को इस दौर से बाहर निकलना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि वह इस दौर से बाहर चले जाएँ। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है, और मुझे यकीन है कि उनमें इस दौर को बदलने की क्षमता है। यह सीरीज का आखिरी और अहम टेस्ट मैच है, और अनुभव काम आना चाहिए। सीरीज के बाद जो भी फैसले लिए जाने चाहिए, वे सामने आने चाहिए|” 

इसके अलावा पठान ने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा की भारत को अगर प्लेइंग XI में कोई बदलाव करना ही था तो उन्हें MCG टेस्ट से पहले करना चाहिए था | अगर भारत अब SCG टेस्ट में ज्यादा बदलाव करेगी तो उन्हें समस्या का सामना करना पड़ सकता है | साथ ही पठान ने ये भी कहा की वो मानते है की रोहित शर्मा अभी फॉर्म में नहीं है पर उन्हें लड़ना चाहिए और इस दौर से बाहर आना चाहिए | 

Exit mobile version