IPL: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद अपने नए कप्तानों के साथ मैदान में उतरेंगी

By Desk Team

Published on:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स होंगे आमने-सामने। सोमवार रात 8 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम पर होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के कप्तान नए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ को बॉल टेंपरिंग के विवाद में टीम के साथ साथ आईपीएल से भी बाहर होना पड़ा।

जहां स्मिथ की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे राजस्थान का नेतृत्व करेंगे वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैदराबाद की कमान संभालेंगे।हालांकि ज्यादातर टीमों में वॉर्नर और स्मिथ की जगह कोई नहीं ले सकता दोनों ही टीमें अब भी कागज पर काफी संतुलित दिख रही हैं।

केन विलियम्सन को न्यू जीलैंड की कप्तानी का अनुभव है, लेकिन अजिंक्य रहाणे के लिए यह पहला अनुभव होगा। दोनों ही खिलाड़ियों के लिए बतौर कप्तान आईपीएल में अपनी चुनौतियां हैं।

राजस्थान की टीम टूर्नमेंट में 2 साल बाद वापसी कर रही है लिहाजा जीत के साथ रहाणे की टोली शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, आईपीएल 9 की विजेता रही हैदराबाद की टीम भी विजयी आगाज़ के लिए उत्सुक है।

ये हैं दोनों टीमों के खिलाड़ी…

राजस्थान रॉयल्स – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आर्यमान बिरला, मिधुन एस, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, डार्ची शॉर्ट, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, बेन लाफलिन, जतिन सक्सेना, श्रेयस गोपाल, अनुरीत सिंह, जयदेव उनादकट, अंकित शर्मा, गौवतथम कृष्णअप्पा, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, प्रशांत चोपड़ा, दुश्मंथा चमीरा, जोफ्रा आर्चर, जहीर खान, महिपाल लोमरोर, हेनरिक क्लासेन।

सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (कप्तान), मोहम्मद नबी, रिद्धिमान साहा, शिखर धवन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, यूसुफ पठान, सिद्धार्थ कौल, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, संदीप शर्मा, कार्लोस ब्रैथवेट, मेहदी हसन, बिली स्टैनलेक, शाकिब अल हसन, रिकी भुई, बेसिल थंपी, तन्मय अग्रवाल, राशिद खान, टी नटराजन, सैय्यद खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुडा, सिद्धार्थ कौल।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Exit mobile version