आईपीएल 2025 में विराट कोहली को संजय मांजरेकर की टॉप बैटर्स लिस्ट से बाहर रखने पर फैंस हैरान हैं। मांजरेकर ने उन बल्लेबाजों को चुना जिनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर है। कोहली का स्ट्राइक रेट 144.11 होने के कारण उन्हें लिस्ट में शामिल नहीं किया गया।
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद विराट कोहली को संजय मांजरेकर ने अपनी टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल नहीं किया। मांजरेकर ने उन बल्लेबाजों को चुना है जिन्होंने बड़ी पारियां खेलने के साथ ही शानदार स्ट्राइक रेट भी बनाए रखा है। चूंकि कोहली का स्ट्राइक रेट इस सीजन 150 से नीचे है, इसीलिए उन्हें इस लिस्ट से बाहर रखा गया।
संजय मांजरेकर ने X (ट्विटर) पर पोस्ट किया:
“बैटिंग के मामले में सिर्फ बड़ी पारियां और स्ट्राइक रेट ही मायने रखते हैं।” इसके साथ उन्होंने इन खिलाड़ियों को अपनी लिस्ट में जगह दी:
When it comes to batting only list that matters.Big runs with great SR so far.
Pooran : 377 runs SR 205
Priyansh Arya : 254 runs SR 202
Shreyas : 263 runs SR 185
Surya : 373 runs SR 167
Buttler : 356 runs SR 166
Mitchell Marsh : 344 runs SR 161
Travis Head: 261 runs SR…
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) April 26, 2025
आईपीएल 2025: ब्रेविस की दमदार पारी पर भारी पड़ा SRH का शांत चेज़, चेन्नई को 5 विकेट से हराया
विराट कोहली और साई सुदर्शन का न होना हैरानी भरा
कोहली ने अभी तक 9 पारियों में 392 रन बनाए हैं, उनका औसत 65.33 है और स्ट्राइक रेट 144.11। इसके बावजूद उन्हें इस लिस्ट में नहीं रखा गया। इसी तरह गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन, जो इस वक्त ऑरेंज कैप होल्डर हैं, उन्हें भी मांजरेकर ने लिस्ट में नहीं डाला। सुदर्शन ने 8 पारियों में 417 रन बनाए हैं।
कुछ और चौंकाने वाले नाम
एलएसजी के एडेन मार्करम और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल को भी लिस्ट में जगह नहीं मिली, जबकि दोनों का स्ट्राइक रेट 150 के आसपास है और उन्होंने कई अर्धशतक भी जड़े हैं।
कुछ अनपेक्षित शामिलियां
पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य, जिन्होंने एक शानदार शतक मारा है लेकिन अब तक लगातार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, को भी जगह मिली है। साथ ही, सनराइजर्स हैदराबाद के क्लासेन भी लिस्ट में हैं, जबकि उनकी टीम प्लेऑफ के लिए जूझ रही है।
मांजरेकर ने साथ ही कहा कि इस सीजन के सबसे बेहतरीन बॉलिंग अटैक जीटी, डीसी और आरसीबी के पास हैं।
“फिलहाल के फॉर्म को देखें तो ये तीनों टीम टॉप 3 में होना कोई सरप्राइज नहीं है,” मांजरेकर ने लिखा।