आईपीएल 2025: PBKS की धमाकेदार जीत, अरशदीप-प्रभसिमरन का जलवा

अरशदीप की घातक गेंदबाज़ी ने लखनऊ को किया पस्त
प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर
प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यरImage Source: Social Media
Published on
Summary

पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2025 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया। प्रभसिमरन सिंह और अरशदीप सिंह के शानदार प्रदर्शन ने टीम को प्लेऑफ की रेस में मज़बूती दी। प्रभसिमरन ने 91 रन बनाए और अरशदीप ने 3 विकेट लेकर लखनऊ की बल्लेबाज़ी को दबाव में ला दिया।

PBKS की दमदार जीत: अरशदीप और प्रभसिमरन ने लखनऊ को 37 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में पहुंचे दूसरे नंबर पर

आईपीएल 2025 के मैच नंबर 54 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रनों से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पंजाब अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है और प्लेऑफ की रेस में मज़बूती से आगे बढ़ गया है।

पंजाब की बैटिंग में धमाका

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने 236 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

• प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी अंदाज़ में 91 रन बनाए, सिर्फ 48 गेंदों में।

• श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में 45 रनों की तेज़ पारी खेली।

• शशांक सिंह ने अंत में 15 गेंदों पर 33 रन ठोककर स्कोर को और ऊपर पहुंचा दिया।

• पूरी टीम का स्ट्राइक रेट 180 से ऊपर रहा, जिससे लखनऊ के गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में आ गए।

प्रभसिमरन सिंह
प्रभसिमरन सिंहImage Source: Social Media

अरशदीप की घातक गेंदबाज़ी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की टीम को अरशदीप सिंह ने शुरुआत में ही झटका दे दिया।

• उन्होंने पहले 3 ओवर में ही मिशेल मार्श, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन को पवेलियन भेज दिया।

• अरशदीप ने कुल 3 विकेट लिए और सिर्फ 30 रन दिए।

• उन्होंने तीसरी बार मार्श को IPL में आउट किया है।

बडोनी की जुझारू पारी

जब पूरी LSG टीम संघर्ष कर रही थी, तब आयुष बडोनी ने अकेले मोर्चा संभाला।

• उन्होंने 40 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

• लेकिन उनका ये प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रहा।

LSG की पारी

लखनऊ की टीम 20 ओवर में 199/7 ही बना सकी।

• बडोनी और अब्दुल समद ने 50 रन की साझेदारी की।

• समद ने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए।

प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2025: PSL में चमकने वाला खिलाड़ी अब IPL में बना पंजाब किंग्स की नई उम्मीद
समद, बडोनी
समद, बडोनीImage Source: Social Media

पंजाब की गेंदबाज़ी में चमक

• ओमरजई ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए।

• चहल ने बडोनी का बड़ा विकेट लिया।

• यानसन और वैशाक ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की।

पॉइंट्स टेबल की स्थिति

• पंजाब के अब 14 अंक हो गए हैं।

• 37 रन की जीत से नेट रन रेट भी बढ़ा है।

• टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

PBKS अब अपनी इस फॉर्म को आखिरी मुकाबलों में भी जारी रखना चाहेगी, वहीं LSG के लिए आगे का सफर और मुश्किल हो सकता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com