आईपीएल 2025: PSL में चमकने वाला खिलाड़ी अब IPL में बना पंजाब किंग्स की नई उम्मीद

PSL में चमके ओवेन अब IPL में दिखाएंगे जलवा
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स Image Source: Social Media
Published on
Summary

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को टीम में शामिल किया है, जो चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह लेंगे। ओवेन ने PSL में पेशावर ज़ाल्मी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और अब वह आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।

पंजाब किंग्स (PBKS) को IPL 2025 में आखिरकार ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट मिल गया है। ऑस्ट्रेलिया के 23 साल के ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को टीम ने चोटिल मैक्सवेल की जगह स्क्वाड में शामिल कर लिया है। ओवेन दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और साथ ही मीडियम पेस बॉलिंग भी करते हैं।

PSL में दिखा दम

अभी मिचेल ओवेन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) में बाबर आज़म की कप्तानी वाली पेशावर ज़ाल्मी टीम के लिए खेल रहे हैं। PSL में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और जैसे ही लीग खत्म होगी, वो IPL में पंजाब किंग्स से जुड़ जाएंगे।

ओवेन पहले भी कई नामी लीग्स में खेल चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स और साउथ अफ्रीका की SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए खेला है। इन दोनों लीग्स में उन्होंने अच्छी बैटिंग और कामचलाऊ बॉलिंग से सबका ध्यान खींचा।

पंजाब किंग्स
IPL 2025 से बाहर होते ही धोनी ने लिया बड़ा फैसला, ट्रायल्स में दिखी नई उम्मीद
मिचेल ओवेन
मिचेल ओवेनImage Source: Social Media

पोंटिंग की चिंता खत्म हुई

PBKS के कोच रिकी पोंटिंग ने कुछ दिन पहले कहा था कि PSL चलने की वजह से उन्हें क्वालिटी खिलाड़ी नहीं मिल पा रहे थे। लेकिन अब ओवेन के आने से टीम को बड़ी राहत मिली है। पंजाब ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। इससे पहले मैक्सवेल को 4.2 करोड़ में खरीदा गया था, लेकिन चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

ओवेन का करियर अब तक

मिचेल ओवेन ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन घरेलू स्तर पर वह तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 14 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट ए और 34 टी20 मैच खेले हैं।

मिचेल ओवेन 2
मिचेल ओवेनImage Source: Social Media

बल्लेबाजी की बात करें तो ओवेन ने फर्स्ट क्लास में 5 हाफ सेंचुरी, लिस्ट ए में 1 सेंचुरी और टी20 में 2 सेंचुरी लगाई हैं। बॉलिंग में भी उन्होंने विकेट लिए हैं, लेकिन उनका फोकस ज्यादातर बैटिंग पर रहता है।

अब देखना होगा कि PSL में जलवा बिखेरने वाले ओवेन, IPL में पंजाब किंग्स के लिए क्या कमाल दिखाते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com