आईपीएल 2025: मुंबई इंडियंस की तीसरी जीत, SRH को 4 विकेट से मात दी

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की जीत, SRH को 4 विकेट से मात
Surya, Jacks
Surya, JacksImage Source: Social Media
Published on
Summary

आईपीएल 2025 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अंत में तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने संयम से खेलते हुए मैच को 11 गेंद पहले ही जीत लिया।

आईपीएल 2025 का मुकाबला नंबर 33 गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर सीज़न की तीसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने वाली MI ने SRH को 162 रन पर रोका और 11 गेंद रहते मैच अपने नाम कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन रोहित शर्मा ने जल्द ही लय पकड़ ली और तीन शानदार छक्के जड़े। हालांकि, वो ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 26 रन बनाकर आउट हो गए।

Surya, Jacks
आईपीएल के बाद अब रोहित, सूर्या और श्रेयस T20 मुंबई लीग में भी खेलेंगे, MCA का नया फैसला
Head, Cummins
Head, CumminsImage Source: Social Media

इसके बाद विल जैक्स और रिकलटन ने पारी को आगे बढ़ाया। जैक्स को 4 रन पर ट्रैविस हेड ने ड्रॉप कर दिया, जिसका उन्होंने फायदा उठाया। वहीं रिकलटन को ज़ीशान अंसारी ने आउट कर दिया था, लेकिन क्लासेन की गलती से वह नो-बॉल हो गई। रिकलटन लौटे और हरशल पटेल की गेंदों पर शानदार चौके लगाए, लेकिन अंत में हेड ने उनका कैच पकड़ ही लिया और वो 31 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने तेजी से रन बटोरे और सिर्फ 27 गेंदों में 52 रन जोड़ दिए। लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने दोनों को आउट कर SRH की वापसी की उम्मीदें जगाईं। SKY ने 26 और जैक्स ने 36 रन बनाए।

Rohit Sharma
Rohit SharmaImage Source: Social Media

आखिर में तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने संभलकर खेला और मुंबई को जीत दिला दी। कमिंस ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन बाकी गेंदबाज़ उनका साथ नहीं दे सके। ईशान मलिंगा और हरशल पटेल को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए SRH की शुरुआत धीमी रही। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को कुछ मौकों पर किस्मत का साथ मिला, लेकिन वे इसका बड़ा फायदा नहीं उठा सके। 10 ओवर में SRH एक भी छक्का नहीं लगा पाई। अंत में कमिंस ने एक शानदार छक्का लगाकर स्कोर 162 तक पहुंचाया, लेकिन ये स्कोर काफी नहीं था।

मुंबई इंडियंस ने मैच पर पूरे समय पकड़ बनाए रखी और शानदार जीत हासिल की।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com