
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने फैसला किया है कि आईपीएल के बाद मुंबई के सभी इंटरनेशनल और डोमेस्टिक खिलाड़ी T20 मुंबई लीग में खेलेंगे। रोहित शर्मा को लीग का चेहरा बनाया गया है और सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर समेत कई बड़े नाम इसमें हिस्सा ले सकते हैं। MCA का मानना है कि इससे युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल स्टार्स के साथ खेलने का मौका मिलेगा।
आईपीएल 2025 के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने एक बड़ा और दिलचस्प फैसला लिया है। अब मुंबई से ताल्लुक रखने वाले सभी इंटरनेशनल और डोमेस्टिक भारतीय खिलाड़ियों के लिए T20 मुंबई लीग खेलना ज़रूरी होगा। इस फैसले का मतलब है कि अगर कोई खिलाड़ी टीम इंडिया की ड्यूटी पर नहीं है या चोट से जूझ नहीं रहा है, तो उसे इस टूर्नामेंट में खेलना ही होगा।
रोहित शर्मा को इस बार लीग का चेहरा बनाया गया है। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर जैसे बड़े नाम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं—अगर वे उस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल नहीं होते।
MCA के एक अधिकारी ने बताया, “हमने सभी खिलाड़ियों को साफ-साफ बता दिया है कि T20 मुंबई लीग खेलना अनिवार्य है। सिर्फ वही खिलाड़ी छूट पा सकते हैं जो या तो टीम इंडिया के साथ हों या फिर चोट की वजह से उपलब्ध न हों।”
लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को MCA की तरफ से 15 लाख रुपये की फीस मिलेगी। साथ ही लीग में नीलामी भी होगी, जिससे खिलाड़ियों को और भी पैसे मिल सकते हैं।
T20 मुंबई लीग की संभावित तारीख 26 मई से 5 जून के बीच मानी जा रही है, हालांकि आधिकारिक ऐलान अब तक नहीं हुआ है। MCA के सचिव अभय हाडप ने कहा कि इस बार लीग को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है और 2800 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। ये दिखाता है कि मुंबई में क्रिकेट को लेकर कितना जुनून है।
MCA का मानना है कि इस तरह की लीग से युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल स्टार्स के साथ खेलने का मौका मिलेगा और उन्हें खुद को साबित करने का बेहतरीन मंच मिलेगा। वहीं, बड़े नामों की मौजूदगी से टूर्नामेंट की पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ेगी।