IPL 2019: विराट कोहली मलिंगा के ‘नो बॉल विवाद’ के बाद अंपायर पर भड़के, लोगों ने भी निकाली भड़ास

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 2019 के सातवें मैच में बैंगलोर को मुंबई ने 6 रन से हरा दिया। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रन, सूर्यकुमार यादव ने 38 रन और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 32 रन की पारी खेली थी जिसकी वजह से मुंबई ने बैंगलोर को 188 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था। इस मैच की जीत के साथ आईपीएल के 12वें सीजन में मुंबई ने अपनी जीत का खाता खोला है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 देकर 3 विकेट लिए थे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने हार के बाद अंपयार्स की जमकर गलतियां निकाली।

मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने बात करते हुए कहा, अंपायर्स को अपनी आंखें खुली रखकर काम करना चाहिए। अंपायर्स को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इतनी बड़ी नो बॉल से अंपायर की नजरें भला कैसे चूक गई। आरसीबी को आखिरी गेंद पर 7 रन की जरूरत थी तब वह गेंद मलिंगा ने नो-बोल डाली थी जिसे अंपायर एस. रवि देख नहीं पाए जो इस आसीसी एलिट पैनल में एक ही भारतीय हैं।

हालांकि मैच के बाद स्क्रीन पर नो-बॉल भी दिखाई गई थी। अगर इस गेंद को नो-बॉल दिया जाता तो फ्री हिट मिलती और क्रीज पर 70 बनाकर खेल रहे बल्लेबाज एबी डीविलयर्स को यह मौका मिलता तो टीम मैच जीत सकती थी। अंपायर्स पर भड़कते हुए कोहली ने कहा, हम आईपीएल खेल रहे हैं क्लब क्रिकेट नहीं। अंपायर्स को अपनी आंखें खोलकर काम करना चाहिए।

इतना ही नहीं क्रिकेट जगत के कई क्रिकेटर्स ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर ट्वीट केजरिए दी।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/faf1307/status/1111340147738460160

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/MichaelVaughan/status/1111335951517868032

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/cricketaakash/status/1111333573632507904

लोगों ने इस मामले में जमकर अंपायर्स को किया ट्रोल

#1

#2

#3

#4

#5

#6

#7

#8

#9

#10

आईपीएल 2019 में पैदा हुआ ‘नो बॉल विवाद’ जब RCB के खिलाफ मलिंगा ने डाली…

Exit mobile version