IPL 2018 KKR VS RCB : कोलकाता ने बैंगलोर पर शानदार जीत की दर्ज

By Desk Team

Published on:

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घर से कर रही है। बदले हुए कप्तान के साथ टीम इडेन गार्डेन पर पहले खिताब को बेताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करेगी। इस मुकाबले से पहले आरसीबी के खिलाफ केकेआर का रिकॉर्ड 12-9 का है।

मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 7 विकेट खोकर 176 रन बनाये । क्विंटन डिकॉक (4), ब्रेंडन मैक्‍कुलम (43), एबी डिविलियर्स (44 ) विराट कोहली (31), मंदीप सिंह (37) सरफराज खान (6 ), और क्रिस वॉक्स (5) बनाये।

जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18.5 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज कर ली। कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 19 गेंदों में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 50 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 29 गेंदों में 35 रन बनाए। उनकी नाबाद पारी में चार चौके शामिल हैं।

आरसीबी टीम : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्रेंडन मैकुलम, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, सरफराज खान, मंदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

केकेआर टीम : सुनील नारायण, क्रिस लीन, रोबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), नीतीश राणा, रिंकु सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, विनय कुमार, मिचेल जॉनसन, कुलदीप यादव।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version