IPL 20118 : प्लेऑफ में हुआ फिर बदलाव, फैंस हुए मायूस

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 2018 के कार्यक्रम में फिर से एक बदलाव हुआ है। ये बदलाव अब प्लेऑफ के मैचों को लेकर है। पुणे में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दो प्लेआफ मैच अब कोलकाता के ईडन गार्डंस पर होंगे। टूर्नामेंट की संचालन परिषद ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

ये बदलाव पहले से माना जा रहा था, लेकिन ये तय नहीं था कि मैच किस जगह आयोजित होंगे। आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘परिषद ने इसकी पुष्टि कर दी है कि एलिमिनेटर और क्वालीफायर दो क्रमश: 23 और 25 मई को कोलकाता में होंगे।’

मूल कार्यक्रम के अनुसार ये मैच पुणे में होने थे जो अब चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान है। बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अविषेक डालिमया ने कहा, ‘हम प्लेआफ की मेजबानी मिलने से खुश हैं और इसका इंतजार है।’

क्वालीफायर एक 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा जबकि 27 मई को फाइनल भी वहीं खेला जायेगा। प्लेऑफ के लिए अभी तक किसी टीम का तय नहीं हुआ है।

हालांकि अभी तक के हालात को देखकर लगता है कि एक बार फिर से चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता की टीमें प्लेऑफ में जगह बना लेंगी।वहीं इस बार लंबे समय बाद पंजाब की टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना आसान है।

राजस्थान की टीम का प्रदर्शन में एकरूपता नहीं रही है। हालांकि मुंबई, बेंगलाेर और दिल्ली के मुकाबले उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन पिछले मैचों में बेंगलोर की टीम ने अच्छी वापसी की है।

दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Exit mobile version