IPL-11 KKR VS MI : नाइट राइडर्स का टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला 

By Desk Team

Published on:

कोलकाता : आईपीएल 2018 में आज दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस से होगा। मैच कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डंस पर खेला जाएगा। पिछले तीन साल से मुंबई इंडियंस से लगातार हार झेलने वाली केकेआर अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इस मैच में हार का क्रम तोड़कर आईपीएल अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी। केकेआर ने अब तक आईपीएल के 11 सत्रों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जो 21 मैच खेले हैं उनमें से 17 में उसे हार का सामना करना पड़ा। यह किसी एक आईपीएल टीम का किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे खराब रिकॉर्ड है। वानखेड़े स्टेडियम में छह मई को खेले गये मैच में भी केकेआर को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा जो उसकी मुंबई के हाथों लगातार सातवीं हार है। असल में केकेआर पिछले 1125 दिन से मुंबई को हराने में नाकाम रहा है। उसने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आखिरी जीत आठ अप्रैल 2015 को हासिल की थी। मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है।

प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, टॉम कुरेन।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मयंक मार्कंडेय, मिशेल मेक्लेंघन, जसप्रीत बुमराह, बेन कटिंग, जेपी डुमिनी।

Exit mobile version