IPL 11 नीलामी : गेल-रुट-मलिंगा समेत कई बड़े प्लेयर्स को नहीं नहीं मिला कोई खरीदार

By Desk Team

Published on:

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे विस्फोटक और चर्चित खिलाड़ वेस्टइंडीज के के क्रिस गेल, श्रीलंका के लसित मलिंगा, इंग्लिश कप्तान जो रूट जैसे नामी चेहरों को ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट के लिये शनिवार को नीलामी प्रक्रिया के पहले दिन कोई खरीददार ही नहीं मिला।

दुनिया की सर्वाधिक कमाई वाली ट्वेंटी 20 घरेलू क्रिकेट लीग के लिये दो दिवसीय नीलामी का शनिवार को पहला दिन था जहां कई खिलाड़यिं की किस्मत चमक गयी। लेकिन हैरतअंगेज रूप से कई दिग्गजों को किसी ने नहीं खरीदा। गेल का बेस प्राइस दो करोड़ रूपये, रूट का बेस प्राइस 1.5 करोड़ और मलिंगा का बेस प्राइस एक करोड़ रूपये था। गेल पिछली बार रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मलिंगा मुंबई इंडियसं का हिस्सा थे जबकि रूट पिछले दो साल से लीग का हिस्सा नहीं हैं।

वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल को पहले दिन के नीलामी में किसी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा। कभी आईपीएल के सबसे फेवरेट और महंगे खिलाड़ियों में शामिल रहे सिक्सर किंग कहे जाने वाले कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल को आईपीएल 2018 की नीलामी के पहले दिन कोई खरीददार नहीं मिला और वो अनसोल्ड रहे। क्रिस गेल इस बार नीलामी में मार्की प्लेयर्स​ लिस्ट में शामिल थे और उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। गेल का पिछले सीजन में उतना खास प्रदर्शन नहीं रहा।

गेल के अलावा आईपीएल-11 में श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी पहले दिन खरीदार नहीं मिला।

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला को पहले दिन किसी टीम ने नहीं खरीदा।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आज किसी टीम ने नहीं खरीदा है।

पार्थिव पटेल को भी पहले दिन निराशा हाथ लगी, नहीं मिले खरीदार।

भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पहले दिन नहीं बिके।

न्यूजीलैंड के शीर्षक्रम के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को कोई खरीदार नहीं मिला।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर को भी पहले दिन के ऑक्शन में नहीं खरीदा गया।

टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर मुरली विजय पर पहले दिन किसी आईपीएल टीम ने बोली नहीं लगाई।

इन खिलाड़ियों के आलावा कई और भारतीय भी हैं जिन्हें नीलामी प्रक्रिया के पहले दिन किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इनमें विकेटकीपर  नमन ओझा, प्रशांत चोपड़, विष्णु विनोद, अंकुश बैंस, अदित्य तरे, निखिल नाइक, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, सिद्धेश लाड और हिमांशु राणा शामिल हैं। भारतीयों के अलावा सैमुअल बद्री, इश सोढी, एडम जम्पा, मिशेल मैक्लेनेगन, टिम साउदी, जोश हैजलवुड, मिशेल जॉनसन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जेम्स फॉकनर, मार्टिन गुप्तिल और हाशिम अमला ऐसे खिलाड़ रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version