भारत की बेटियों ने भी द. अफ्रीका पर विजय पाई

By Desk Team

Published on:

ईस्ट लंदन : कप्तान मिताली राज (नाबाद 76) के एक और शानदार अर्धशतक तथा स्मृति मंधाना की 57 रन की बेहतरीन पारी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे ट्वंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को नौ विकेट से पीट कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में सात विकेट पर 142 रन पर रोकने के बाद भारत ने 19.1 ओवर में एक विकेट पर 144 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। भारत ने पहला मैच सात विकेट से जीता था। मिताली और स्मृति दोनों ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाये।

पिछले मैच में नाबाद 54 रन बनाने वाली भारतीय कप्तान ने एक बार फिर एक छोर संभाल कर खेलते हुए भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा कर ही दम लिया। मिताली ने विजयी चौका मारा। मिताली ने स्मृति के साथ पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 106 रन की शानदार साझेदारी की। स्मृति को मोसेलिन डेनियल्स ने पगबाधा किया लेकिन तब तक वह 42 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बना चुकी थीं। स्मृति ने पिछले मैच में 28 रन बनाये थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Exit mobile version