दूसरे वनडे में भारत की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से धोया

By Desk Team

Published on:

सेंचुरियन में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से पीटकर छह मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन ने (51*), विराट कोहली ने (46*) और रोहित शर्मा ने (15) रन बनाए। आपको बता दे कि सुपर स्पोर्ट्स पार्क के मैदान पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन की तूफानी बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को 20.3 ओवर में ही जीत दिला दी।

बता दे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया। विराट कोहली के फैसले को बॉलर्स ने साउथ अफ्रीका को 118 रन के भीतर ऑल आउट कर सही साबित कर दिया। स्पिनर युजवेंद्र चहल ने करियर की बेस्ट बॉलिंग की। उन्होंने 22 रन देकर पांच विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका में वनडे मैच में ये किसी इंडियन बॉलर का बेस्ट बॉलिंग फिगर है। कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट लिए। 119 रन का टारगेट हासिल करने उतरी इंडिया का पहला विकेट रोहित शर्मा (15) के रूप में गिरा।

आपको बता दे कि चहल ने पहली बार वनडे में 5 विकेट लिए हैं। यह दक्षिण अफ्रीका का घर में सबसे कम स्कोर है। चहल के इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ दा मैच भी चुना गया।

टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका : हाशिम आमला, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, खाया जोंडो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, मॉर्न मॉर्कल, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version