भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन ऐसा होगा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में

By Desk Team

Published on:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 8 फरवरी को दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत को 80 रनों से करारी हार मिल थी। 3 टी20 मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड टीम 1-0 से आगे हो गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से बहुत खराब प्रदर्शन किया था।

पहला मैच हारने के बाद अब यह कायस लगाए जा रहे हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कई बदलाव हो सकते हैं। चलिए जानते हैं कि भारत का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा।

रोहित शर्मा और शिखर धवन करेंगे ओपनिंग

न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन मैच में भारत को 220 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 80 रनों से हार गई थी। पहले मैच में सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन रन बनाने में असफल रहे थे। लेकिन रोहित और शिखर दूसरे मैच में ही ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

बदलाव हो सकता है मिडिल आर्डर में

भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में बहुत तरह से अफल रहा था। किसी ने भी खास रन नहीं बनाए थे जिसकी वजह से भारत मैच हार गया था। मिडिल ऑर्डर में युवा बल्लेबाज विजय शंकर ने ही कुछ रन बनाए थे बाकि पूरी टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया था उनकी जगह मिडिल ऑर्डर में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को खिलाया गया है। इसके अलावा पहले मैच में ऋषभ पंत ने भी कुछ खास रन नहीं बनाए हैं।

विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ऐसे ही अकेले खिलाड़ी थे जिन्होंने टीम को जीताने में आखिरी तक संघर्ष करते हुए दिखार्ई दिए थे। दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी का खेलना तय ही है।

हार्दिक-क्रुणाल पांड्या निभाएंगे ऑल राउंडर की भूमिका

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे लेकिन बल्लेबाजी में कुछ रन नहीं बना पाए थे। भारतीय टीम में बतौर ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या खेलते हैं। ऑल राउंडर के रूप में पहले मैच में हार्दिक के अलावा विजय शंकर और क्रुणाल पांड्या भी खेले थे। दूसरे टी20 मैच में यह तीनों ऑलराउंडर खेलेंगे।

स्पिन गेंदबाजी ने नहीं होगा बदलाव

युजवेंद्र चहल को कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टी20 मैच में खिलाया था और कुलदीप यादव को बाहर बिठाया था। हालांकि दूसरे मैच में भी स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल ही नजर आएंगे।

भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद आएंगे नजर

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में सारे ही गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने काफी रन दिए थे। लेकिन दूसरे मैच में भी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद पर रहेगी।

Exit mobile version