न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम आकलैंड पहुंची 

By Desk Team

Published on:

आकलैंड : भारतीय क्रिकेट टीम 23 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला में खेलने के लिये रविवार को यहां पहुंच गयी। भारतीय टीम तीन हफ्ते के दौरे में पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों के आकलैंड हवाई अड्डे पर पहुंचने की छोटी से वीडियो अपलोड की है जिसमें कुछ भारतीय प्रशंसक उनके लिये चीयर कर रहे हैं। केदार जाधव और दिनेश कार्तिक प्रशंसकों को आटोग्राफ देते दिखायी दिये। प्रशंसकों ने सबसे ज्यादा कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को चीयर किया।

भारतीय टीम सोमवार की सुबह नेपियर के लिये रवाना होगी जहां बुधवार को पहला वनडे खेला जायेगा। इसके बाद अगले वनडे तौरंगा (26 और 28 जनवरी), हैमिलटन (31 जनवरी) और वेलिंगटन (तीन फरवरी) में खेले जायेंगे। तीन टी20 मैच वेलिंगटन (छह फरवरी), आकलैंड (आठ फरवरी) और हैमिलटन (10 फरवरी) में खेले जायेंगे। वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे जबकि तीन टी20 मैच दोपहर साढ़े बारह बजे शुरू होंगे।

Exit mobile version