ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में मौका

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 24 फरवरी से टी20 सीरीज शुरू होनी है। उसके बाद 2 मार्च से 5 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज का चयन शाम पांच बजे मुंबई में होगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में खेलेंगे तो वहीं भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा को आराम दे सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस महीने की 24 तारीख को भारत दौरे पर आएगी और इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच में 2 टी20 मैचों की सीरीज और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। खबरें आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में बड़े खिलाडिय़ों को आराम दे दिया जाएगा और उन खिलाडिय़ों की जगह बेंच स्ट्रैंथ को खिलाया जाएगा और विश्वकप से पहले आजमाया जाएगा।

आराम मिल सकता है सीनियर खिलाडिय़ों को

खबरों के अनुसार चयनकर्ता सीनियर खिलाडिय़ों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में आराम दे सकते हैं। चयनकर्ता विश्वकप से पहले टीम के लिए युवा विकल्प की तलाश कर रहे हैं।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैच और टी20 सीरीज में आराम दे दिया गया था अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली की टीम में वापसी हो रही है। इसके अलावा उप कप्प्तान रोहित शर्र्मा को आराम दिया जा सकता है।

मौका मिल सकता है रहाणे और राहुल को

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल को लिया जा सकता है। रहाणे ईरानी ट्रॉफी में खेल रहे हैं तो वहीं इंग्लैंड लायंस के खिलाफ केएल राहुल इंडिया ए की कप्तानी कर रहे हैं।

आराम दिया जाएगा गेंदबाजों को

खबरों की मानें तो तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा स्पिन के गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को भी आराम दे सकते हैं।

चयनकर्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है ऋषभ पंत ने

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने हाल ही में कहा था कि ऋषभ पंत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसकी वजह से वह चयनकर्ताओं के लिए एक अच्छा सिरदर्द बन गए हैं। अजिंक्य रहाणे भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल के दौरान अच्छे वर्कलोड तक की बात कह दी थी।

ऋषभ पंत का समर्थन कर रहे हैं दिग्गज खिलाड़ी

भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाडिय़ों ने ऋषभ पंत की तारीफ की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली के अलावा पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न ने भी ऋषभ पंत को लेने की बात कही है। पंत को ओपनिंग कराने की बात वार्न और गावस्कर दोनों ने कही है।

पुलवामा अटैक के बाद विराट कोहली को इस वजह से किया लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल

Exit mobile version