भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड को संकट में डाला 

By Desk Team

Published on:

नाटिंघम : इशांत शर्मा की अगुआई में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ आज यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक जीत की ओर कदम बढ़ा दिये। इशांत (24 रन पर दो विकेट), मोहम्मद शमी (28 रन पर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (26 रन पर एक विकेट) ने 521 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे इंग्लैंड का स्कोर लंच तक चार विकेट पर 84 रन कर दिया।लंच के समय जोस बटलर 19 जबकि बेन स्टोक्स तीन रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड को जीत के लिए अब भी 437 रन और बनाने हैं।  इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 23 रन से की। इशांत ने दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को सुबह जल्दी चलता किया। कीटोन जेनिंग्स (13) दिन की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। इशांत ने अपने अगले ओवर में पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (17) को दूसरी स्लिप में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके इंग्लैंड का स्कोर 32 रन पर दो विकेट किया।

कप्तान जो रूट (13) और ओलिवर पोप (16) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। इंग्लैंड के 50 रन 19वें ओवर में पूरे हुए।  रूट और पोप दोनों हालांकि इस साझेदारी के दौरान अधिकतर समय असहज दिखे। रूट को बुमराह की कोण लेती गेंदों के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जबकि पोप जोखिम उठाते हुए ड्राइव लगा रहे थे। ये दोनों अंतत: 25वें और 26वें ओवर में पांच गेंद के भीतर पवेलियन लौट गए। रूट पहले आउट हुए। बुमराह की बाहरी जाती गेंद पर कड़ा प्रहार करने की कोशिश में उन्होंने दूसरी स्लिप में राहुल को कैच थमाया। पोप भी इसके बाद शमी की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर खराब शाट खेलकर स्लिप में कैच दे बैठे। कप्तान विराट कोहली ने राहुल के आते गोता लगाते हुए कैच लपका। इंग्लैंड की स्थिति और खराब होती लेकिन युवा पंत ने पारी के 27वें ओवर में बुमराह की गेंद पर बटलर का मुश्किल कैच टपका दिया। बटलर इस समय एक रन न बनाकर खेल रहे थे।

Exit mobile version