Shoaib Malik को जब भारतीय फैंस ने ‘जीजू-जीजू’ कहकर पुकारा, दिया ऐसा रिएक्शन

By Desk Team

Published on:

एशिया कप-2018 में कल यानी 23 सितंबर को सुपर-4 का मैच भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला गया जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से मात दे दी।

Shoaib Malik ने खेली शानदार पारी

पाकिस्तान की पारी में क्रिकेटर Shoaib Malik ने 78 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन शोएब मलिक की यह पारी उनकी टीम के किसी भी काम नहीं आई। वहीं भारतीय टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी के आगे पूरी पाकिस्तान टीम पस्त हो गई।

पाकिस्तान की पारी के दौरान Shoaib Malik ने अपनी बल्लेबाजी से लोगों को ज्यादा आकर्षित करने में सफल नहीं रहे। जितना मलिक को भारतीय फैंस को दिए गए रिस्पॉन्स ने किया उतना उनकी बल्लेबाजी ने नहीं किया।

भारतीय फैंस ने Shoaib Malik को यह कहकर बुलाया

बता दें कि जब भारतीय टीम की बल्लेबाजी चल रही थी तो उस समय Shoaib Malik बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे थे। तो उसी बीच में कई भारतीय फैंस ने उन्हें पीछे से जीजू-जीजू की आवाज लगाने लगे।

उसके बात जब शोएब ने सुना तो उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो उन्होंने फैंस को हाथों से इशारा कर दिया।  शोएब मलिक की यही वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।

यह तो आप सब जानती हैं कि Shoaib Malik ने भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से शादी की है। यही वजह है कि लोगों ने उन्हें जीजू-जीजू कहकर बुलाया और संबोधित भी किया था।

Shoaib Malik की यह वीडियो यहां देख सकते हैं

Exit mobile version