India vs SA: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने SA के ख़िलाफ़ Rishabh Pant को ठहराया हार का ज़िमेदार

By Anjali Maikhuri

Published on:

India vs SA 1st Test

India vs SA 1st Test: India और South Africa के बीच Kolkata में खेले गए पहले टेस्ट में जिस तरह मैच हाथ से निकला, उसने पूर्व क्रिकेटर Mohammad Kaif को नाराज़ कर दिया। मैच के दौरान जब Shubman Gill को गर्दन में चोट लगी और वो मेदान से बाहर हो गए, तब Rishabh Pant को कप्तानी का जिम्मा उठाना पड़ा। उस समय South Africa मुश्किल में थी स्कोर था 91/7 पर Temba Bavuma ने टीम को संभालते हुए पारी 153 तक खींच दी।

भारत को छोटा सा लक्ष्य मिला सिर्फ 124 रन लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 93 पर सिमट गई। इसी हार को लेकर कैफ ने कहा कि Rishabh Pant ने फील्ड सही तरीके से सेट नहीं की और South Africa को आसान रन मिलते रहे।

Mohammad Kaif

Kaif ने साफ कहा कि सिंगल्स रोकना चाहिए था, “हमने उन्हें बहुत ज्यादा आसान रन दिए। चार स्पिनर्स के सामने टर्न ले रही पिच पर रन बनाना इतना आसान नहीं होता। अगर मिड-ऑन और पॉइंट को थोड़ा आगे रखा जाता तो बल्लेबाज़ों को रिस्क लेना पड़ता। उन्होंने 70-80% रन सिर्फ सिंगल्स से निकाल लिए। गिल की गैरमौजूदगी में पंत ने इन आउट फील्ड रखी और उससे असर पड़ा। साथ ही पंत को चीजें समझने में भी समय लगा।”

यह बात साफ दिखाती है कि कैफ के अनुसार रणनीति की छोटी-सी गलती ने मैच की दिशा काफी हद तक बदल दी।

India vs SA 1st Test: Shubman Gill की कमी से टूटी बैटिंग और कप्तानी की लय

Shubman Gill

Kaif ने एक और अहम बात पर जोर दिया Shubman Gill की absence। उनके मुताबिक अगर Gill दोनों पारियों में खेल पाते और मैदान पर कप्तान के रूप में मौजूद रहते, तो मैच का चेहरा बिल्कुल बदल सकता था।

कैफ ने कहा, “गिल का न होना हमारे लिए बड़ा नुकसान था। अगर हम पहली पारी में 50, 60 या 100 रन की बढ़त ले लेते तो दक्षिण अफ्रीका मैच में नहीं टिक पाती। कप्तान के तौर पर गिल मैदान पर नहीं थे ये भी टीम को प्रभावित करता है। दूसरी पारी में भी गिल चेज़ में नहीं आए। गिल इस समय हमारे सबसे भरोसेमंद और फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ों में से एक हैं। ऐसे खिलाड़ी मुश्किल हालात में मैच बचा सकते हैं।”

कैफ की बातों से यही साफ होता है कि गिल की चोट ने सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं, बल्कि टीम की पूरी रणनीति और आत्मविश्वास को भी प्रभावित किया।

I

India vs SA 1st Test

India vs SA 1st Test: Temba Bavuma की कप्तानी और South Africa के Game-Plan की तारीफ

जहां कैफ ने भारत की गलतियों पर खुलकर बात की, वहीं उन्होंने South Africa के कप्तान टेम्बा बावुमा की जमकर तारीफ भी की। उनके मुताबिक दक्षिण अफ्रीका ने वही किया जिसमें वो ऐतिहासिक रूप से हमेशा से मजबूत रहे हैंस्मार्ट फील्डिंग और सटीक कप्तानी।

कैफ ने एक खास पल का जिक्र किया, “जब मार्कराम ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया, मुझे बावुमा का फैसला बहुत सही लगा। उन्होंने महाराज को रोककर मार्कराम को गेंद थमा दी और वो दांव सफल रहा। उस वक्त सुंदर सेट थे, इसलिए ये फैसला अहम था।”

Also Read: BCCI ने किया फैसला, पहली बार होगा गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में टेस्ट मैच

Exit mobile version