कंगारू कप्तान टिम पेन ने Perth Test से पहले दे दी भारतीय टीम को ये बड़ी सलाह

By Desk Team

Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 6 दिसंबर में शुरु हो चुकी है। इस सीरीज का पहला टेस्ट ऐडिलड में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 31 रनों से हरा दिया और इसी सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

भारत को Perth Test से पहले टिम पेन ने चेतावनी दी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने हार के बाद कहा की वह गेंदबाजी से खुश हैं और Perth Test के लिए उन्होंने भारत को संभलकर रहने की बात कही है।

भारतीय टीम की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से करारी हार दी है। इस मैच के हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी है। आखिरी दिन मैच के अंतिम सेशन तक पहुंचाया था।

भारतीय खिलाडिय़ों को यह कहा टिम पेन ने

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने एडिलेड में भारतीय टीम के अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें Perth Test में सावधान रहने की चेतावनी दी है। टिम पेन ने दूसरे मैच से पहले कहा, ‘पर्थ की पिच काफी तेज रहने वाली है।’

एडिलेड टेस्ट के बाद गेंदबाजों के बारे में टिम पेन ने कहा, “हमारा गेंदबाजी अटैक, आप उन चारों (मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, नाथन लियोन) को एक साथ देखते हैं और आप समझ सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना उनके लिए कितना अहम है। चाहे वो बल्लेबाजी करें, गेंदबाजी करें या फील्डिंग करें, आप उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठा सकते हैं।”

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि Perth Test की नई पिच ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुकूल है। पोंटिंग ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ”मुझे लगता है कि पर्थ की पिच भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में हमारे खिलाड़ियों को अधिक रास आएगी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को जल्द से जल्द वापसी करनी होगी।”

Exit mobile version