भारतीय टीम को गेंदबाजों ने पहुंचाया मजबूत स्थिति में, मिली 346 रनों की बढ़त

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने पहली पारी में 443 रन बनाए थे और अपनी पारी को घोषित कर दिया था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने उन्हें टिकने नहीं दिया और 151 पर ही पूरी टीम को ढेर कर दिया।

इसके बाद भारतीय टीम ने 292 रनों की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय बल्लेबाजों की हालत खस्ता कर दी। मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 54 रन बनाए हैं। भारत के 5 विकेट में से 4 विकेट तो पैट कमिंस ने लिए हैं।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 346 रनों की बढ़त

पैट कमिंस ने पुजारा और कोहली को बिना खाते खोले ही वापस भेज दिया है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ही 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मयंक का साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 6 रन बनाकर साथ दे रहे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम ने इस मैच में 346 रनों की बढ़त बना ली है।

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के 6 बल्लेबाजों को 33 रन देकर आउट किया है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने एक बार फिर से मेजबान टीम के शीर्ष क्रम को आउट किया है। तीसरे दिन का खेल शुरु होते ही पहले ऐरोन फिंच को आउट किया उसके बाद तो ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों का आना-जाना सा ही लग गया था।

भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया और 100 रनों के अंदर आधी टीम को पवेलियन पहुंचा दिया था। भारतीय टीम को पहली पारी में 292 रनों की बढ़त मिली थी इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन नहीं दिया बल्कि खुद बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया।

पैट कमिंस ने भारत की दूसरी पारी में हालत की खस्ता

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हनुमा विहारी इस मैच की पहली पारी और दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए। दूसरी पारी में भी वह 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तो पैट कमिंस ने भारतीय टीम के जबरदस्त बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया।

पुजारा और कोहली के आउट होने के बाद रहाणे भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और वह आउट हो गए। भारतीय टीम के इन चारों बल्लेबाजों की विकेट पैट कमिंस ने ली और हेजलवुड ने रोहित शर्मा को आउट करते हुए भारत की आधी टीम को महज 54 रन पर पवेलियन पहुंचा दिया।

Exit mobile version