भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 311 का लक्ष्य

By Desk Team

Published on:

पोर्ट आफ स्पेन : अजिंक्य रहाणे के शतक से भारत ने वर्षा से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 310 रन बनाए। बारिश के कारण मैच लगभग दो घंटे के विलंब से शुरू हुआ जिसके कारण इसे 43 ओवर का कर दिया गया। मैच शुरू होने पर भारतीय बल्लेबाजों ने रन वर्षा की। रहाणे ने 104 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेलने के अलावा शिखर धवन (63) के साथ पहले विकेट के लिए 114 जबकि कप्तान विराट कोहली (87) के साथ दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की।

source

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने एक बार फिर टास जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसी मैदान पर रद्द हुए पहले वनडे में भारत के लिए शतकीय साझेदारी करने वाली धवन और रहाणे की जोड़ी ने एक बार फिर टीम को शतकीय शुरूआत दिलाई। रहाणे ने अल्जारी जोसेफ पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में छक्का भी जड़ा। धवन ने होल्डर पर लगातार दो चौके मारे और फिर वेस्टइंडीज के कप्तान के ओवर में तीन चौकों के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर (50) रन के पार पहुंचाया। उन्होंने रहाणे के साथ लगातार छठी पारी में (50) या इससे अधिक रन की साझेदारी की।

source

धवन ने जोसेफ के ओवर में भी तीन चौके मारे। रहाणे हालांकि (28) रन के निजी स्कोर पर भाज्ञशाली रहे जब एश्ले नर्स की गेंद पर होल्डर ने मिडविकेट पर उनका मुश्किल कैच टपका दिया। धवन ने लेग स्पिनर देवेंद बिशू पर एक रन के साथ (49) गेंद में अर्धशतक पूरा किया। धवन और रहाणे ने 17वें ओवर में टीम का स्कोर (100) रन के पार पहुंचाया। पिछली छह पारियों में दोनों के बीच यह चौथी शतकीय साझेदारी है। धवन हालांकि आफ स्पिनर नर्स की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में चूक गए और विकेटकीपर शाई होप ने उन्हें स्टंप कर दिया। उन्होंने (59) गेंद की अपनी पारी में (10) चौके मारे। रहाणे को इसके बाद कप्तान कोहली के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला।

source

रहाणे ने मिगुएल कमिंस पर चौके के साथ (56) गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर बिशू पर भी लगातार दो चौके लगाए। उन्होंने कमिंस की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका भी मारा। अच्छी फार्म में चल रहे रहाणे को स्ट्राइक का पूरा मौका देने वाले कोहली ने बिशू पर लगातार दो चौके मारे और फिर रहाणे के साथ मिलकर 32वें ओवर में टीम का स्कोर (200) रन तक पहुंचाया। रहाणे ने कमिंस पर चौके के साथ (102) गेंद में तीसरा एकदिवसीय शतक पूरा किया। वह हालांकि इसी ओवर में बोल्ड हो गए। कोहली ने अगले ओवर में जोसेफ पर छक्का जड़ा।

source

हार्दिक पंड्या (04) को नोबाल पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसी ओवर में कमिंस को कैच दे बैठे। कोहली ने कमिंस की गेंद पर एक रन के साथ (49) गेंद में अपना 43वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा और भारत का स्कोर 38वें ओवर में (250) रन के पार पहुंचाया। युवराज सिंह ने (10) गेंद में (14) रन बनाने के बाद होल्डर की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाया। कोहली ने जोसेफ और होल्डर पर छक्के जड़े। वह हालांकि 42वें ओवर में जोसेफ की गेंद पर नर्स को कैच दे बैठे। उन्होंने (66) गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और इतने ही चौके मारे।

source

महेंद सिंह धोनी (नाबाद 13) ने पारी के अंतिम ओवर में होल्डर पर चौके के साथ टीम का स्कोर (300) रन के पार पहुंचाया। इसी ओवर में दो बीमर फेंकने के लिए होल्डर को गेंदबाजी से प्रतिबंधित किया गया जिसके बाद ओवर की अंतिम गेंद जोनाथन कार्टर ने फेंकी। केदार जाधव ने भी नाबाद (13) रन बनाए।भारत ने अंतिम सात ओवर में (80) रन बटोरे। वेस्टइंडीज की ओर से जोसेफ सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने (73) रन देकर दो विकेट चटकाए।

Exit mobile version