भारत ने हमें हर विभाग में पछाड़, क्षेत्ररक्षण भी बुरा रहा: विलियमसन

By Desk Team

Published on:

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि भारत ने टी 20 श्रृंखला के पहले मैच में उनकी टीम को हर विभाग में पछाड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्ररक्षकों द्वारा छोड़ गये कैचों पर भी निराशा व्यक्त की। मेजबान भारत ने कल इस मैच में न्यूजीलैंड को 53 रन से शिकस्त देकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली। विलियमसन ने कहा, तैयारियों के हिसाब से हमारे लिये मुश्किल हालात थे लेकिन अनुभव को देखते हुये हम इसका बहाना नहीं बना सकते।

उन्होंने कहा, जब आप भारत आते है और शाम में खेलते है तो ज्यादातर मैदानों पर आपको ओस से जूझना पड़ता है लेकिन खिलाड़ियों को इसका अनुभव है। मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहता, हम बहुत खराब खेले और शानदार भारतीय टीम ने हर विभाग में हमें पछाड़ दिया।न्यूजीलैंड ने भारतीय पारी के दौरान तीन कैच टपकाए जिसमें सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और रोहित शर्मा का कैच भी शामिल है और दोनों बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाते हुये शानदार अर्धशतक लगाने के साथ रिकार्ड साझेदारी भी की।

विलियम्सन ने कहा, जैसा की मैने बताया कि हम हर विभाग में पिछड़ गये। इसमें क्षेत्ररक्षण भी शामिल है। हमें कई बार अपने क्षेत्ररक्षण पर गर्व होता है लेकिन टी 20 क्रिकेट में और बेहतर करना होगा। छूटे कैचों ने मैच पर बड़ प्रभाव डाला, दोनों बल्लेबाजों ने बड़ स्कोर किये और भारतीय टीम 200 रन से ज्यादा स्कोर करने में कामयाब रही जो इस मैदान के लिये काफी बड़ था।

विलियमसन ने भारतीय तेज गेंदबाज जोड़ भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुये उन्हें विश्व का सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाला गेंदबाज बताया। उन्होंने कहा, वे दोनों अच्छे गेंदबाज हैं। मैच में उन्हें शानदार शुरुआत मिला जिससे हमारी मुश्किले बढ़ गयी। गेंद स्विंग हो रही थी और पिच से तेज गेंदबाजों को थोड़ मदद मिल रही थी। उनके आक्रमक रवैये से हमें रक्षात्मक रवैया अपनाना पड़ क्योंकि उन्होंने हमे दवाब में ला दिया था।

Exit mobile version